ETV Bharat / city

ग्रेजुएट चायवाली की टी स्टाल उठा ले गया नगर निगम, नहीं मिला इंसाफ तो लालू यादव से मिलकर लगाई गुहार - आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव

ग्रेजुएट चायवाली के नाम से चर्चित प्रियंका गुप्ता के स्टॉल पर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए उनके स्टॉल को बोरिंग रोड से हटा दिया. इस दौरान प्रियंका फूट फूट कर रोती रही और उसने Deputy cm Tejashwi yadav और लालू यादव से मदद मांगी है. पढ़ें पूरी खबर..

Graduate Chai Wali
Graduate Chai Wali
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 7:40 AM IST

पटना: बिहार के पटना में नगर निगम ने गुरुवार को ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता (Graduate Chai Wali Priyanka Gupta) के स्टाल को जब्त कर लिया है. उस समय ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी स्टॉल को हटाया गया था, लेकिन दोबारा से उसी जगह पर स्टॉल लगाया गया. इस कारण से ये कार्रवाई हुई. राजस्व पदाधिकारी ने सड़क पर अतिक्रमण होने की बात कहकर चाय स्टाल को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि सहदेव महतो मार्ग में अवैध स्टाल के कारण जाम हो जाता था. अभियान चलाकर सभी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-मिलिए पटना की ग्रेजुएट चाय वाली से, दुकान पर लिखा 'पीना ही पड़ेगा'

लालू यादव से लगाया गुहार: स्टाल जब्त होने के बाद प्रियंका गुप्ता गुहार लगाने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के आवास रोती हुई पहुंच गई. बताया कि उसने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के समक्ष अपनी बात रखीं. उनसे दुकान दिलाने की मांग की हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकली प्रियंका गुप्ता ने बताया कि लालू यादव बीमार थे, वो ज्यादा कुछ बोले नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम से एक आवेदन दे दो, मैं तुम्हारी बात सीएम तक पहुंचवा दूंगा.

वहीं, प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उनसे, कई बडे़ अधिकारियों ने सपोर्ट करने का वादा किया था, पर फिर भी नगर निगम के लोगों ने कार्रवाई की है. ऐसे में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से एक दुकान की मांग की है.

कौन है ग्रेजुएट चायवाली : ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कॉमर्स में स्नातक किया है. पटना वीमेन्स कालेज के बाहर चाय का स्टाल लगाने के बाद तेजी से वो सुर्खियों आई थीं. प्रियंका के चाय के स्टाल पर कई हस्ती चाय पीने जा चुके हैं. भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह भी ग्रेजुएट चाय वाली के स्टाल पर जाकर चाय पी चुकी हैं. उस वक्त अक्षरा सिंह ने एक कप चाय के लिए प्रियंका गुप्ता को 2100 रुपये दिए थे और कहा था कि ये आशर्वाद है रख लो.

ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉप पर निगम की कार्रवाई: अतिक्रमन हटाने की कार्रवाई में शामिल नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी इस स्टॉल को यहां से हटाया गया था, लेकिन दोबारा से अतिक्रमण करते हुए उसी जगह पर यह स्टॉल लगा दिया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. वहीं, ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता का कहना है कि जब उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से दुकान खोला और चाय बेचना शुरू किया तो कई बड़े अधिकारियों ने दुकान पर आकर चाय पी और सपोर्ट करने का वादा किया. इसके बावजूद नगर निगम के लोगों ने उन पर यह कार्रवाई की है.

निगम प्रशासन ने चलाया बुलडोजर: चायवाली ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि इस दुकान जैसा एक नया दुकान उन्हें उपलब्ध कराया जाए. अपने स्टॉल को बुलडोजर से ले जाते हुए देखते हुए प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि वो अपनी मेहनत से कमाकर यह स्टॉल लगाया था, जिसे निगम का बुलडोजर उठा ले गई. चायवाली ने कहा कि सरकार उसे कोई एक जगह दे, जहां वह अपना स्टॉल लगाकर दुकान चला सके. अपनी मांग को लेकर प्रियंका गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की है.

कई बड़े शख्सियत पी चुके हैं चाय: चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

ये भी पढ़ें-जानिए क्यों अक्षरा सिंह को एक कप चाय के लिए देने पड़े 2100 रुपया, कहां मिलती है इतनी महंगी चाय

पटना: बिहार के पटना में नगर निगम ने गुरुवार को ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता (Graduate Chai Wali Priyanka Gupta) के स्टाल को जब्त कर लिया है. उस समय ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी. नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी स्टॉल को हटाया गया था, लेकिन दोबारा से उसी जगह पर स्टॉल लगाया गया. इस कारण से ये कार्रवाई हुई. राजस्व पदाधिकारी ने सड़क पर अतिक्रमण होने की बात कहकर चाय स्टाल को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया राजस्व पदाधिकारी ने बताया कि सहदेव महतो मार्ग में अवैध स्टाल के कारण जाम हो जाता था. अभियान चलाकर सभी अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-मिलिए पटना की ग्रेजुएट चाय वाली से, दुकान पर लिखा 'पीना ही पड़ेगा'

लालू यादव से लगाया गुहार: स्टाल जब्त होने के बाद प्रियंका गुप्ता गुहार लगाने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Former Chief Minister Rabri Devi) के आवास रोती हुई पहुंच गई. बताया कि उसने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के समक्ष अपनी बात रखीं. उनसे दुकान दिलाने की मांग की हैं. राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकली प्रियंका गुप्ता ने बताया कि लालू यादव बीमार थे, वो ज्यादा कुछ बोले नहीं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम से एक आवेदन दे दो, मैं तुम्हारी बात सीएम तक पहुंचवा दूंगा.

वहीं, प्रियंका गुप्ता का कहना है कि उनसे, कई बडे़ अधिकारियों ने सपोर्ट करने का वादा किया था, पर फिर भी नगर निगम के लोगों ने कार्रवाई की है. ऐसे में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से एक दुकान की मांग की है.

कौन है ग्रेजुएट चायवाली : ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता बिहार के पूर्णिया जिले की रहने वाली है और वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से कॉमर्स में स्नातक किया है. पटना वीमेन्स कालेज के बाहर चाय का स्टाल लगाने के बाद तेजी से वो सुर्खियों आई थीं. प्रियंका के चाय के स्टाल पर कई हस्ती चाय पीने जा चुके हैं. भोजपुरी की बोल्ड एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह भी ग्रेजुएट चाय वाली के स्टाल पर जाकर चाय पी चुकी हैं. उस वक्त अक्षरा सिंह ने एक कप चाय के लिए प्रियंका गुप्ता को 2100 रुपये दिए थे और कहा था कि ये आशर्वाद है रख लो.

ग्रेजुएट चाय वाली के स्टॉप पर निगम की कार्रवाई: अतिक्रमन हटाने की कार्रवाई में शामिल नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे पहले भी इस स्टॉल को यहां से हटाया गया था, लेकिन दोबारा से अतिक्रमण करते हुए उसी जगह पर यह स्टॉल लगा दिया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. वहीं, ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका गुप्ता का कहना है कि जब उन्होंने ग्रेजुएट चायवाली के नाम से दुकान खोला और चाय बेचना शुरू किया तो कई बड़े अधिकारियों ने दुकान पर आकर चाय पी और सपोर्ट करने का वादा किया. इसके बावजूद नगर निगम के लोगों ने उन पर यह कार्रवाई की है.

निगम प्रशासन ने चलाया बुलडोजर: चायवाली ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करती है कि इस दुकान जैसा एक नया दुकान उन्हें उपलब्ध कराया जाए. अपने स्टॉल को बुलडोजर से ले जाते हुए देखते हुए प्रियंका गुप्ता सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगी. प्रियंका गुप्ता ने कहा कि वो अपनी मेहनत से कमाकर यह स्टॉल लगाया था, जिसे निगम का बुलडोजर उठा ले गई. चायवाली ने कहा कि सरकार उसे कोई एक जगह दे, जहां वह अपना स्टॉल लगाकर दुकान चला सके. अपनी मांग को लेकर प्रियंका गुप्ता ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की है.

कई बड़े शख्सियत पी चुके हैं चाय: चायवाली ने अपने चाय के स्टॉल पर स्लोगन लिखा, ग्रेजुएट चायवाली… पीना ही पड़ेगा. प्रियंका गुप्ता ग्रेजुएट चायवाली के नाम से बिहार ही नहीं पूरे देश में मशहूर हो गई है. उसके स्टॉप पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के स्टार आकर चाय पी चुके हैं. सभी ने प्रियंका के इस पहल को सराहा है.

ये भी पढ़ें-जानिए क्यों अक्षरा सिंह को एक कप चाय के लिए देने पड़े 2100 रुपया, कहां मिलती है इतनी महंगी चाय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.