पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जन्मे भारतीय युवा क्रिकेटर ईशान किशन के लिए आईपीएल (IPL Auction 2022 ) में जबरदस्त बोली लगी. IPL 2022 में ईशान को खरीदने के लिए कई टीमें रेस में दिखी. ईशान किशन की बोली 2 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी. उनके लिए मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने बोलियां लगाईं. इसी के साथ, ईशान किशन आईपीएल ऑक्शन के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी (Ishan Kishan 2nd costliest Indian player in history) बन गए हैं.
ये भी पढ़ें- LIVE IPL AUCTION 2022: ईशान किशन के लिए मुंबई ने खोली पर्स, बरसाए 15.25 करोड़, श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ा
ईशान को 15.25 करोड़ में मुंबई ने खरीदा : इसके बाद अंत में मुंबई इंडियंस ने ही ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये में खरीद (Mumbai Indians bought Ishan Kishan ) लिया. ईशान को लेकर उम्मीद भी ऐसी ही की जा रही थी और ऑक्शन में हुआ भी ऐसा ही. ईशान को 15.25 करोड़ रुपये में मुंबई के द्वारा खरीदे जाने के साथ ही युवराज सिंह का रिकॉर्ड बच गया है, जो कि 16 करोड़ के साथ सबसे महंगे भारतीय थे, जिन्हें ऑक्शन में खरीदा गया था.
मुंबई इंडियंस के द्वारा फिर से टीम में शामिल करने के लिए ईशान किशन ने मैनेजमेंट और मालिक को धन्यवाद दिया है. सोशल साइट ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे मुंबई की टीम में वापसी के बाद खुशी हो रही है. 'आमची मुंबई' मैं घर वापस लौट रहा हूं. मुंबई पलटन को मैंने बहुत मिस किया और दोबारा टीम से मिलने को बेकरार हूं. हमने एकसाथ बहुत से यादगार पल गढ़े हैं लेकिन अभी कहानी की शुरुआत है. मुझपर भरोसा जताने के लिए टीम के मालिकों और मैनेजमेंट का धन्यवाद. आप सबसे जल्द ही मुलाकात होगी.
-
I’m coming home @mipaltan 💙 pic.twitter.com/PBDAxPfZD7
— Ishan Kishan (@ishankishan51) February 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">I’m coming home @mipaltan 💙 pic.twitter.com/PBDAxPfZD7
— Ishan Kishan (@ishankishan51) February 12, 2022I’m coming home @mipaltan 💙 pic.twitter.com/PBDAxPfZD7
— Ishan Kishan (@ishankishan51) February 12, 2022
IPL मेगा ऑक्शन : इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन जारी है. बेंगलुरु में खिलाड़ियों की बोली लगाई जा रही है और दो दिन के ऑक्शन का ये पहला फेज है. मेगा ऑक्शन की शुरुआत मार्की प्लेयर्स पर बोली लगने के साथ हुई. ईशान किशन को 15.25 खरीदे जाने से परिवार में खुशी का माहौल है. पटना में उनके घर पर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम ने ईशान की मां और उनके पिता से इस बाबत बात की.
''हमें इस बात की बेहद खुशी है कि एक हैंडसम अमाउंट ईशान को मिली है. मुंबई इंडियंस की टीम को भी धन्यवाद देते हैं क्योंकि टीम ने ईशान किशन पर अपना भरोसा जताया है. सुबह से ही टीवी खोल कर परिवार के सभी सदस्य टीवी के सामने बैठे हुए हैं और ऑक्शन की प्रक्रिया देख रहे हैं. ऑक्शन की प्रक्रिया के बाद अभी ईशान से बात नहीं हुई है, लेकिन बीते दिनों ईशान से बात हुई थी और वह आज टीम के साथ कोलकाता जाने वाले थे. ईशान से जब भी बात होती है तो हम क्रिकेट से जुड़ी कोई सलाह नहीं देते हैं, क्योंकि यह सलाह देने के लिए टीम में काफी वरिष्ठ कोच और एक्सपर्ट खिलाड़ी मौजूद है. उन्हें सिर्फ मोरल बूस्ट-अप करते रहते हैं, जो एक माता पिता का कर्तव्य होता है.''- प्रणव पांडे, ईशान किशन के पिता
''ईशान को इतनी अच्छी राशि मिलने पर हम काफी खुश हैं. ईशान का जब से ऑक्शन हुआ है घर के सभी मोबाइल बज रहे हैं और परिवार वालों और शुभचिंतकों के कॉल लगातार आ रहे हैं और सभी बधाई दे रहे हैं. हम सभी बेहद खुश हैं और मैं चाहती हूं कि ईशान क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में एक अच्छा मुकाम हासिल करें.''- मां सुचित्रा सिंह, ईशान किशन
ये भी पढ़ें- डेब्यू मैच में ईशान किशन ने 'खोला धागा', नवादा में परिजनों ने बांटे लड्डू
2018 में मुंबई ने 6.40 करोड़ में खरीदा थाा : बता दें कि 23 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज (Indian wicketkeeper batsman Ishan Kishan) साल 2018 में 6.40 करोड़ में बिका था. मुंबई के साथ पिछले दो सीजन में इस खिलाड़ी ने 40 से ज्यादा एवरेज और 140 से ज्यादा स्ट्राइक रेट के साथ 757 रन जड़े हैं. पिछले सीजन में सनराइजर्स के खिलाफ 16 गेंद में ताबड़तोड़ पचास रन की पारी देखने लायक थी.
ये भी पढ़ें - बेटे की बेहतरीन पारी से हैं बेहद खुश ईशान के माता-पिता, ETV भारत से की खास बातचीत
ईशान का जन्म पटना, बिहार में हुआ. उनके पिता का नाम प्रणव पांडे है वह पेशे से बिल्डर हैं. ईशान के भाई राज किशन की क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी. हालांकि, उन्होंने ईशान को ही क्रिकेट में करियर बनाने और बढ़ाने में खूब समर्थन किया. इनके कोच संतोष कुमार के अनुसार, ईशान महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों को अपना आदर्श मानते हैं.
इसे भी पढ़ें- IPL Auction 2022 Live Updates: यहां जानें कौन कितने में बिका
ईशान किशन के बारे में आपको बताएं कि वे नवादा के प्रसिद्ध डॉक्टर सावित्री शर्मा के पौत्र हैं. ईशान के पिता का नाम प्रणव पांडेय और मां का नाम सुचित्रा सिन्हा है. ईशान ने DPS पटना से स्कूलिंग और पटना कॉमर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया. पटना में ही ईशान क्रिकेट में करियर बनाने की तैयारी में जुटे थे. लेकिन जब BCCI ने किन्ही कारणों से बिहार क्रिकेट एशोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी तो बिहार में खेल रहे कई खिलाड़ियों का सपना टूट गया.
उसी समय ईशान के कोच संतोष कुमार ने उनके पिता से बेटे को दूसरे स्टेट झारखंड भेजने की सलाह दी. कोच की सलाह पर पिता ने ईशान को रांची भेजने का फैसला लिया. ईशान भी अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने के लिए कोच की सलाह को माना और झारखंड के रांची चले गए. वहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की नई शुरुआत की. ईशान ने कड़ी मेहनत और अपनी लगन से झारखंड की रणजी टीम में जगह बनाई. दिसंबर 2014 में असाम के खिलाफ ईशान ने अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. रणजी मैचों में शानदार खेल दिखाने का फल ईशान को मिला.
ये भी पढ़ें - IPL Auction 2022: KKR ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा, हर्षल और राणा भी महंगे बिके
ये भी पढ़ें - IPL History: अब तक सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
22 दिसंबर 2015 को उन्हें 2016 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम के कप्तान के रूप में नामित किया गया था. फिर साल 2016 में गुजरात लॉयन्स टीम के साथ आईपीएल की शुरुआत की थी. किशन 2017 तक इसी टीम के लिए खेलते रहे लेकिन 2018 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीदा. फिर टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ईशान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एक मैच में 17 गेंदों पर शानदार 50 रन बनाए.
ये भी पढ़ें - मुंबई इंडियंस ने मेरी बहुत मदद की और मैं इस गति को जारी रखना चाहता हूं : ईशान किशन
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP