पटना: राजधानी पटना में कई सिलेंडर एक साथ ब्लास्ट (Multiple Cylinder Blast in Patna) कर गए. दानापुर दियारे के अकिलपुर थाने के पुरानी पानापुर घाट पर मंगलवार को शाम में होटल में गैस सिलिंडर फटने से आधा दर्जन झोपड़ीनुमा होटल जल कर राख हो गया. आगलगी में होटल में रखे सामान समेत होटल जलकर राख होने की खबर है. आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशामन दस्ता ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि मंगलवार को शाम में चाय बनाने के दौरान होटल में अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज होने के कारण होटल में आग लग गई.
ये भी पढ़ें- कैसे आएगी कल बेटी की बारात, LPG सिलेंडर ब्लास्ट होने से आशियाने में लगी आग, 12 से ज्यादा घर जले
आधा दर्जन सिलेंडर ब्लास्ट: आग इतनी भीषण लगी कि काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. एक बड़ा हादसा होने से टल गया. गैस सिलेंडर विस्फोट होने से पानापुर घाट पर अफरा-तफरी मच गई. आगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने से रामजी राय, मंटू राय, रमोद राय, सिपाही राय, बृजमोहन राय के होटल जल कर राख हो गया है.
आग लगने से भारी नुकसान: बताया जा रहा है कि राजधानी से सटे दियारा के पानापुर में गंगा घाट पर खाने-पीने के होटल में अचानक सिलेंडर फटने से आधा दर्जन होटल जलकर राख हो गया है. वहीं, अखिल भारतीय बाढ़ सुखाड़ और कटाव पीड़ित संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम भजन सिंह यादव ने सीओ से आग लगने से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है. सीओ अमृतराज बंधु ने बताया कि जांच के लिए राजस्व कर्मचारी को भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में गैस सिलेंडर विस्फोट से लगी भीषण आग, दो बच्चों की हुई मौत
ये भी पढ़ें- सारण में सिलेंडर ब्लास्ट से कई घरों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP