ETV Bharat / city

लालू-तेजस्वी की तारीफ.. BJP को टारगेट कर CM नीतीश को बताया करीबी.. आखिर मुकेश सहनी चाहते क्या हैं? - Leader of Opposition Tejashwi Yadav

बिहार में भाजपा और वीआईपी के बीच विवाद चरम पर पहुंच गया है. जबसे विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD supremo Lalu Yadav) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) की तारीफ की है, उसके बाद से भाजपा के नेता उन्हें मंत्री पद और गठबंधन धर्म का पालन करने की सलाह दे रहे हैं.

VIP Mukesh Sahni attacked BJP
VIP Mukesh Sahni attacked BJP
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:09 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 1:18 PM IST

पटना: नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) में मंत्री और VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी के बयान से बिहार एनडीए में बयानबाजी (Clash in Bihar NDA) तेज हो गई है. यही नहीं, उनके बयान से बीजेपी की टेंशन (VIP Mukesh Sahni attacked BJP) बढ़ गई है. मुकेश सहनी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार सफलतापूर्वक सरकार चला रहे हैं और मैं उनके साथ हूं. अगर उन्हें (BJP) कोई दिक्कत है तो वे बाहर जा सकते हैं.

यहां तक तो सब ठीक है. आगे मुकेश सहनी ने जो कहा है, उसे सुनने के बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर मुकेश सहनी चाहते क्या हैं? मुकेश सहनी ने कहा कि मैं आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) का अनुयायी हूं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मेरे छोटे भाई जैसे हैं. जिस दिन आम सहमति बन जाएगी, हम लोग साथ में राजनीति करेंगे.

देखें वीडियो

इधर, मुकेश सहनी ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बिहार बीजेपी के नेताओं पर शिकंजा कसने की सलाह (VIP Mukesh Sahni attacked BJP) दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार चल रही है ना कि भाजपा की. विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी भारतीय जनता पार्टी से खासे नाराज हैं. बिहार बीजेपी के नेताओं के बयान को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं को बिहार बीजेपी के नेताओं पर अंकुश लगाना चाहिए नहीं तो बात बिगड़ जाएगी.

दरअसल, जब से मुकेश सहनी ने बिहार एनडीए को छोड़ने की चेतावनी दी है और लालू तेजस्वी की तारीफ की है, उसके बाद से ही भाजपा के कई नेताओं ने मुकेश सहनी पर हमला बोल दिया है. भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकेश सहनी को जाना है तो जाएं लेकिन पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दें. उसके बाद इस तरह की बात करें.

ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?

भाजपा के इस बयान को लेकर मुकेश सहनी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि एक तो भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने किए गए वादे को पूरा नहीं करते. दूसरी तरफ अगर मैं यूपी में अलग से चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहा हूं तो मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद उन्हें बंद कमरे में कहा था कि वे निषाद आरक्षण लागू करेंगे लेकिन बीजेपी ने धोखा दिया. इसलिए अब उन्हें इस मुद्दे को लेकर यूपी चुनाव में उतरने के अलावा कोई चारा नहीं है.

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर आज भी भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यह घोषणा कर दे कि निषादों को आरक्षण देंगे तो वे यूपी चुनाव में भाजपा को सपोर्ट करेंगे और अपने उम्मीदवार वापस ले लेंगे. वहीं, बिहार एनडीए से अलग होने की बात पर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से बिहार एनडीए में बने हुए हैं. जब नीतीश कुमार चाहेंगे तो वह इससे अलग हो जाएंगे. हमारी सरकार 5 साल के लिए बनी है और हम 2025 तक बिहार में सरकार चलाएंगे. अगर भाजपा को ऐतराज है तो वह सरकार से अलग हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA और महागठबंधन में टिकट पर पेंच फंसा, उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी!

वीआईपी अध्यक्ष ने साफ-साफ कहा कि बिहार एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं और जिस तरह वीआईपी इस गठबंधन का हिस्सा है, उसी तरह भाजपा भी इस गठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार से कोई परेशानी नहीं, अगर भाजपा को कोई परेशानी है तो वह इससे अलग हो सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: नीतीश सरकार (CM Nitish Kumar) में मंत्री और VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. मुकेश सहनी के बयान से बिहार एनडीए में बयानबाजी (Clash in Bihar NDA) तेज हो गई है. यही नहीं, उनके बयान से बीजेपी की टेंशन (VIP Mukesh Sahni attacked BJP) बढ़ गई है. मुकेश सहनी ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार सफलतापूर्वक सरकार चला रहे हैं और मैं उनके साथ हूं. अगर उन्हें (BJP) कोई दिक्कत है तो वे बाहर जा सकते हैं.

यहां तक तो सब ठीक है. आगे मुकेश सहनी ने जो कहा है, उसे सुनने के बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर मुकेश सहनी चाहते क्या हैं? मुकेश सहनी ने कहा कि मैं आरजेडी प्रमुख लालू यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) का अनुयायी हूं. तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) मेरे छोटे भाई जैसे हैं. जिस दिन आम सहमति बन जाएगी, हम लोग साथ में राजनीति करेंगे.

देखें वीडियो

इधर, मुकेश सहनी ने भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को बिहार बीजेपी के नेताओं पर शिकंजा कसने की सलाह (VIP Mukesh Sahni attacked BJP) दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार चल रही है ना कि भाजपा की. विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी भारतीय जनता पार्टी से खासे नाराज हैं. बिहार बीजेपी के नेताओं के बयान को लेकर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेताओं को बिहार बीजेपी के नेताओं पर अंकुश लगाना चाहिए नहीं तो बात बिगड़ जाएगी.

दरअसल, जब से मुकेश सहनी ने बिहार एनडीए को छोड़ने की चेतावनी दी है और लालू तेजस्वी की तारीफ की है, उसके बाद से ही भाजपा के कई नेताओं ने मुकेश सहनी पर हमला बोल दिया है. भाजपा नेता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि अगर मुकेश सहनी को जाना है तो जाएं लेकिन पहले मंत्री पद से इस्तीफा दे दें. उसके बाद इस तरह की बात करें.

ये भी पढ़ें: कभी पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाकर छोड़ा था तेजस्वी का साथ, क्या फिर महागठबंधन में वापस होंगे मुकेश सहनी?

भाजपा के इस बयान को लेकर मुकेश सहनी ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा है कि एक तो भारतीय जनता पार्टी के नेता अपने किए गए वादे को पूरा नहीं करते. दूसरी तरफ अगर मैं यूपी में अलग से चुनाव लड़ने की कोशिश कर रहा हूं तो मेरे पीछे हाथ धोकर पड़े हैं. मुकेश सहनी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद उन्हें बंद कमरे में कहा था कि वे निषाद आरक्षण लागू करेंगे लेकिन बीजेपी ने धोखा दिया. इसलिए अब उन्हें इस मुद्दे को लेकर यूपी चुनाव में उतरने के अलावा कोई चारा नहीं है.

मुकेश सहनी ने कहा कि अगर आज भी भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यह घोषणा कर दे कि निषादों को आरक्षण देंगे तो वे यूपी चुनाव में भाजपा को सपोर्ट करेंगे और अपने उम्मीदवार वापस ले लेंगे. वहीं, बिहार एनडीए से अलग होने की बात पर उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से बिहार एनडीए में बने हुए हैं. जब नीतीश कुमार चाहेंगे तो वह इससे अलग हो जाएंगे. हमारी सरकार 5 साल के लिए बनी है और हम 2025 तक बिहार में सरकार चलाएंगे. अगर भाजपा को ऐतराज है तो वह सरकार से अलग हो सकती है.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान परिषद चुनाव: NDA और महागठबंधन में टिकट पर पेंच फंसा, उम्मीदवारों की मुश्किलें बढ़ाएंगे बागी!

वीआईपी अध्यक्ष ने साफ-साफ कहा कि बिहार एनडीए के नेता नीतीश कुमार हैं और जिस तरह वीआईपी इस गठबंधन का हिस्सा है, उसी तरह भाजपा भी इस गठबंधन का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार से कोई परेशानी नहीं, अगर भाजपा को कोई परेशानी है तो वह इससे अलग हो सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 20, 2022, 1:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.