पटना: पाटलिपुत्र से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पटना में बारिश के बाद से पैदा हुई जलजमाव की समस्या को काफी गंभीरता से ले रहे हैं. इसलिए वे खुद ही अपने इलाके के प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं और जल की निकासी जल्द से जल्द हो इसके लिए प्रशासन पर लगातार दबाव भी बना रहे हैं. रविवार को भी सांसद ने दानापुर के कई इलाकों का निरीक्षण किया और अपनी मौजूदगी में नाले की उड़ाही कराई.
'कोशिश में जुटे सांसद'
सांसद ने कहा कि बारिश के बाद 12 दिन बीत गए हैं. आज भी कई इलाके जलजमाव से प्रभावित हैं. उन्होंने माना कि कई इलाकों से पानी की निकासी की गई है पर कई इलाके अब भी पूरी तरह से जलमग्न हैं. जिससे आम जनजीवन काफी परेशान है. रामकृपाल ने कहा कि वो लगातार अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं ताकि दानापुर और फुलवारीशरीफ के प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द कार्रवाई हो.
डीएम और कमिश्नर ने किया निरीक्षण
बीजेपी सांसद ने कहा कि उनकी कोशिशों के कारण डीएम और कमिश्नर ने भी जलजमाव प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के स्तर पर हुई बैठक में भी उन्होंने दानापुर इलाके की समस्या जानने पर जोर डाला था, जिसके कारण ही आज से जल निकासी के काम में तेजी आई है.
सांसद रामकृपाल ने दिए निर्देश
रविवार को भी सांसद रामकृपाल ने नाला उड़ाही के दौरान अधिकारियों को जल्द से जल्द जलजमाव की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सफाई जल्द होगी तभी लोग साफ-सुथरे माहौल में दीवाली और छठ पर्व मना सकेंगे. उन्होंने प्रशासन से प्रभावित इलाकों में ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ-साथ फॉगिंग मशीन भी चलाने की मांग की.