पटना: प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दिया है. लेकिन अभी इसकी सक्रियता अधिक नहीं है. पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल के इलाके में मानसून अभी सक्रिय है. लेकिन पूरे प्रदेश में मानसून को सक्रिय (Monsoon Active in Bihar) होने में अभी 24 या 48 घंटे का समय लगेगा. बुधवार दोपहर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर के बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- Ground Report : 2 दिनों में मानसून की दस्तक.. लेकिन नहीं हो पाया जल निकासी के लिए नालों से कनेक्टिविटी का काम पूरा
मानसून हुआ सक्रिय: मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की माने तो दक्षिण-पश्चिम हिस्सों के साथ-साथ अगले 48 घंटों में बिहार के अधिकांश भागों में मानसून की आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हुई है. इसके प्रभाव से 16, 17 और 18 जून को राज्य के दक्षिणी भागों में व्यापक रूप से मेघ गर्जन, वज्रपात, आंधी, हवाओं के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना बन रही है. राज्य के कुछ उत्तरी हिस्सों में भी बारिश की संभावना बन रही है.
मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने चेतावनी जारी की है कि अगले 48 घंटों में मेघ गर्जन के साथ बारिश के समय प्रदेश के नागरिक उचित सावधानी बरतें. विभिन्न एजेंसी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करें. जैसे कि बारिश के समय खुले में बाहर ना घूमें. किसी भी बड़ी पेड़-पौधे के नीचे खड़े नहीं हो और पक्के मकान में शरण लें.
मौसम विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश: फिलहाल मौसम विभाग ने रोहतास, औरंगाबाद, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा के इलाकों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जना के साथ बारिश की संभावना जारी की है. और इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा या उससे ज्यादा रहने की संभावना है. इन जिलों में मौसम विभाग ने वज्रपात की भी संभावना जारी की है. ऐसे में लोग मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश का पालन करें.
ये भी पढ़ें- बारिश और जलजमाव से पटना में बढ़ा मच्छरों का प्रकोप, निगम ने कहा- हम कर रहे हैं कंट्रोल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP