पटना: बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी का बिहार में अपराध और बलात्कार पर बयान देना शोभा नहीं देता है. हालांकि उन्होंने माना कि बिहार में अपराध बढ़ा है और कहा कि सरकार भी इसको लेकर चिंतित है. तेजस्वी सिर्फ राजनीति के बजाए सामाजिक सरोकार के विषय पर सरकार की मदद करें.
'अपराध बढ़े हैं लेकिन सरकार सजग'
बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य में अपराध बढ़े हैं, लेकिन सरकार सजग है. पुलिस अपना काम कर रही है. हमारी सरकार ने अपराधियों को पकड़ने की खुली छूट दे रखी है. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि प्रदेश में लालू राज वाले हालात नहीं है कि पुलिस के हाथ बंधे रहते हैं. उन्होंने लालू यादव के शासनकाल का उदाहरण देते हुए कहा कि भले ही अपराध बढ़ें हों, लेकिन लालू राज की तरह भी अपराध नहीं होते और ना ही सामूहिक हत्याएं हो रही हैं. फिर भी हमारी सरकार सजग है, काम जरूर होगा प्रशासन एक्टिव है और अपराधी बक्शे नही जाएंगे.
तेजस्वी यादव को भी सलाह
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अपराध पर लगाम लगे इसके लिए समाज को भी आगे आना होगा और सोचना होगा. बहुत बड़ी पहल की जरूरत है. उन्होंने तेजस्वी यादव को भी सलाह देते हुए कहा कि सिर्फ राजनीति ना कर कुछ सामाजिक काम भी करें. अगर समाज जागरूक होगा तो जो छोटे-मोटे अपराध हो रहे हैं वह रुकेंगे. नेता प्रतिपक्ष को चाहिए कि वह इन सब मुद्दों पर सरकार की आलोचना करने के बदले इस तरह के सामाजिक जागरूकता में सरकार का साथ दें.