पटना: बिहार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय (Minsiter Ramsurat Rai) ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि सच्चाई ये है कि सीमांचल इलाके में घुसपैठिए आ रहे हैं, इसकी जानकारी मुझे वहां के लोगों से मिली है. प्रमंडलीय बैठक के दौरान लोगों ने मुझे बताया कि जहां पर एक समुदाय की जनसंख्या ज्यादा है, उनके द्वारा बाहर के लोगों को गैरकानूनी तरीके से पैसों के लालच में जमीन को बेचा जाता है. इससे देश की सुरक्षा को भी खतरा हो रहा है.
ये भी पढ़ें- भूमि विवाद के मामलों में बिहार अव्वल, ठोस एक्शन प्लान के जरिए ही लग पाएगी रोक
''सीमांचल (Seemanchal) इलाकों में घुसपैठियों की वजह से भी विवाद और आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. भूमि विवाद की वजह से राज्य के अंदर ज्यादातर अपराध होते हैं. बिहार सरकार (Bihar Government) हालात को लेकर गंभीर है. जिसे लेकर एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया गया है.''- रामसूरत राय, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री, बिहार सरकार
रामसूरत राय ने कहा कि जो भू-दान की जमीन हो या मठ की जमीन हो उन जमीनों पर दलालों की नजर है. जिसके फर्जी कागज बनाकर घुसपैठियों को दिए जाते हैं. जिसमें हॉल बनाकर गलत इस्तेमाल में लाया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरहे के मामलों को लेकर हमारा विभाग सक्रिय है. जितने भी मठ, मंदिर और मस्जिद की जमीन है, उनको ऑनलाइन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- अब सरकारी भूमि के संरक्षण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज
बिहार में जितने भी ऐसी जमीन हैं, उनका नापी एटीएस मशीन से हो रहा है. भूमि से जुड़े तमाम दस्तावेज ऑनलाइन किए जाएंगे और पोर्टल पर सारी जानकारियां होंगी. नक्शे को भी ऑनलाइन किया जा रहा है. अब तक 200 प्रखंडों के अभिलेख विभाग के पास आ चुके हैं. कुल 524 प्रखंडों में अपडेशन का काम किया जाना है. हम जमीन की नापी मशीन के जरिए कराने जा रहे हैं. नक्शे को भी ऑनलाइन किया जाएगा और तमाम कागजात पोर्टल पर अपलोड होंगे. आम लोग पोर्टल के जरिए ही जमीन से जुड़े काम निपटा सकते हैं.