पटना: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. मंत्री संजय झा ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर पटना, बिहटा, दरभंगा, पूर्णिया, गया एयरपोर्ट की अद्यतन स्थिति और जरूरतों से अवगत कराते हुए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया. बिहटा एयरपोर्ट पर अब तक काम शुरू नहीं हुआ है. वहींं दरभंगा एयरपोर्ट में भी जमीन के कारण मामला फंसा हुआ है और फ्लाइट भी कम हो गई है. इसके कारण फेयर अत्यधिक होने से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. वहीं पूर्णिया एयरपोर्ट में भी जमीन का मामला फंसा हुआ है और इन सब मामलों पर बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने सिंधिया से दिल्ली जाकर बातचीत की है.
ये भी पढ़ें- बोले विवेक ठाकुर- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम नीतीश को 10 बार लगाया फोन, नहीं उठाए
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से क्या बातचीत हुई? मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट का मामला है तो पहले नालंदा में जमीन दिखाई गई, फिर पुनपुन में दिखाई गई लेकिन भारत सरकार के नागरिक उड्डयन सचिव और बिहार के मुख्य सचिव उस समय अंजनी सिंह थे और भी अधिकारियों ने बैठक कर तय किया कि बिहटा में ही एयरपोर्ट बनाएंगे. सिविल एवियशन मिनिस्ट्री ने 108 एकड़ जमीन मांगी थी. 2016 में बिहार सरकार ने 500 करोड़ की लगाकर 2 साल के अंदर जमीन का अधिग्रहण कर के दे दिया. 2018 से 2022 हो गया लेकिन काम शुरू नहीं हुआ. वहां और जमीन की डिमांड कर रहे हैं लेकिन वहां और जमीन देने की स्थिति ही नहीं है. हमने सारी स्थिति नागरिक उड्डयन मंत्री को बता दिया है. अब जो डिसीजन लेना है वो लेंगे. भारत सरकार ने ही 108 एकड़ जमीन की डिमांड की थी, हम लोगों को तो पता भी नहीं था. बिहार सरकार ने अपनी राशि से उस जमीन को अधिग्रहण करके दिया है, अब वहां जमीन देना संभव ही नहीं है.
दरभंगा एयरपोर्ट में भी जमीन को लेकर मामला लटका: मंत्री ने कहा कि दरभंगा में कोई मामला नहीं है जून 2023 तक जो भी डिमांड भारत सरकार की ओर से जमीन का किया गया है अधिकरण कर के उन्हें दे दिया जाएगा.
"दिल्ली से दुबई सस्ते में चले जाएंगे लोग लेकिन दरभंगा से दिल्ली जाने में दुबई से भी ज्यादा पैसा लगेगा। दरभंगा से मुंबई दिल्ली बैंगलोर रुट के लिए स्पाइसजेट को ही मिला हुआ है दूसरा कोई प्लेन चला नहीं सकता है लेकिन स्पाइसजेट के पास प्लेन ही नहीं है एक बड़ी समस्या हो गई है। डिमांड और सप्लाई का मामला है. मैंने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि यदि दूसरा एयरलाइन उड़ाना चाहता है तो उसे दे दीजिए इस पर उन्होंने कहा कि हम दिखवा लेते हैं." - संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार
पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए 52 एकड़ जमीन अधिग्रहण: पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर जल संसाधन मंत्री ने कहा कि 52 एकड़ जमीन बिहार सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है. अब उस जमीन को का हैंड ओवर टेकओवर होना है और वह हो जाएगा. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूर्णिया एयरपोर्ट से हाइवे तक कनेक्टिविटी की बात की है तो बिहार सरकार ने उसकी भी सहमति दे दी है और वह भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- बोले विवेक ठाकुर- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम नीतीश को 10 बार लगाया फोन, नहीं उठाए