पटना: बिहार में शराब पर सियासत जारी है. कुछ दिनों से विपक्ष लगातार नीतीश सरकार हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के निशाने पर भू-राजस्व मंत्री हैं. मंगलवार को भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब दिया. तथ्यों के साथ रामसूरत राय ने जवाब देना शुरू किया. इस दौरान वे खानदान से लेकर गांधी मैदान तक पहुंच गए.
सदन में उन्होंने कहा कि 'मेरे खानदान और परिवार के बारे में दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि मेरा खानदान कैसा है और आपका खानदान कैसा है. मंत्री ने कहा कि मैं सात खानदान का हिस्ट्री रख दूंगा.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
नेता प्रतिपक्ष को चुनौती देते हुए मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि शांति से बैठिए और मेरी बात को सुनिए, अगर ताकत नहीं है तो गांधी मैदान के बीच में फरियाने का काम कीजिए. उन्होंने कहा कि ऐसा किसी का मजाल नहीं है कि जो पटना में मुझे हिला दे. अगर इनकी यहां रिश्तेदारी है तो मेरी भी यहां सौ-सौ रिश्तेदारी है.
'मेरा खानदान कैसा, आपका खानदान कैसा'
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि मेरे और मेरे परिवार पर दाग लगाने वाले व्यक्ति को सोचना चाहिए कि मेरा खानदान कैसा है और आपका खानदान कैसा है. उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोपों में कहीं कोई सच्चाई नहीं है. शराब अधिनियम में दर्ज केस में मेरा कहीं नाम नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने सदन में साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनका घर हीरापुर थाने में है.
खमखमा गए आरजेडी विधायक
सदन में खानदान और गांधी मैदान की बात सुनते ही तेजस्वी और तेज प्रताप यादव अपनी जगह से खड़े हो गए. तेजस्वी के खड़े होते ही आरजेडी विधायक खमखमा गए और सदन में शोरगुल होने लगा. इस दौरान सत्ताधारी दल के विधायक मेज थपथपाने लगे. मंत्री की बातों से सदन का माहौल गर्म हो गया.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन
तेजस्वी के आरोपों को किया खारिज
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कहना है कि शराब अधिनियम के तहत दर्ज केस में शराब मंत्री के परिसर से मिला है. रामसूरत राय ने कहा कि तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया था कि माननीय मंत्री का परिवार शराब कारोबार में संलिप्त है. लेकिन मैं साक्ष्य के साथ बता देना चाहता हूं कि मेरे ऊपर ये और इनके नेता 2010 से आरोप लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय के भाई के विद्यालय परिसर में शराब मिलने का आरोप लगाया था. उन्होंने सदन में मंत्री के बर्खास्तगी की मांग भी की थी. साथ ही मंत्री रामसूरत राय के विरोध में राजद के विधायकों ने तेजस्वी यादव के साथ राजभवन मार्च भी किया था.