पटना: गोपालगंज हत्याकांड मामला लगातार सुर्खियों में है. मामले में जेडीयू विधायक पप्पू पांडे की गिरफ्तारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला. अब मंत्री जय कुमार सिंह ने उनपर पलटवार किया है. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव उलझे हुए व्यक्ति हैं. वो कोई भी फैसला सही ढंग से नहीं ले पा रहे हैं. जय कुमार सिंह ने कहा कि इस सरकार में वे मुद्दा तलाशते रह जाएंगे लेकिन उन्हें कोई मुद्दा मिलेगा ही नहीं. गोपालगंज हत्याकांड में जो भी दोषी होंगें सरकार उन सभी को कड़ी सजा दिलाएगी.
मंत्री का तेजस्वी पर निशाना
मंत्री जयकुमार सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव पहले महागठबंधन को गोलबंद कर लें उसके बाद हमसे लड़ने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि तेजस्वी मुद्दा तलाशने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन, नीतीश सरकार में उन्हें मुद्दा मिलने वाला नहीं है. मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वे अभी भी सही ढंग से फैसला नहीं ले पा रहे हैं.
'न किसी को फंसाया और ना ही किसी को बचाया जाता है'
जय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में न तो किसी को फंसाया जाता है और ना ही किसी को बचाया जाता है. पहले भी पार्टी के लिए कई महत्वपूर्ण लोगों के बारे में जैसे ही कुछ पता चला, पार्टी ने फौरन वैसे नेताओं से किनारा कर लिया.