ETV Bharat / city

पंचायत सरकार के चुनाव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की मंत्री और सभापति के साथ बैठक - etv news

बिहार में पंचायत सरकार बननेवाली है. इसको लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा जिला परिषद पंचायत समिति के सभापति नरेंद्र यादव के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार पंचायत सरकार को लेकर बैठक
बिहार पंचायत सरकार को लेकर बैठक
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 9:36 PM IST

पटनाः बिहार में पंचायत सरकार (Panchayat Government in Bihar) बननी है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. चुनाव को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा जिला परिषद पंचायत समिति के सभापति नरेंद्र यादव के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. गांधीजी के स्वराज के सपनों को जमीन पर उतारने के लिए अच्छे लोग चुनकर आए इसका आग्रह किया. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग को हम लोगों ने सख्ती से हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए कहा है. सभी डीएम-एसपी को भी इसके लिए पत्र लिखने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण, उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव हुआ संपन्न

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सरकार को लेकर होने वाले चुनाव पर चर्चा की. पंचायत चुनाव के बाद अब पंचायत सरकार बनाने की तैयारी हो रही है. ऐसे में अच्छे लोगों के हाथों में पंचायत सरकार जाए, इस पर चर्चा की. बैठक में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा की जिला परिषद पंचायत समिति के सभापति नरेंद्र नारायण यादव भी मौजूद थे.

बिहार पंचायत सरकार को लेकर हुई बैठक

'गांधीजी के स्वराज का सपना तभी गांव में साकार हो सकेगा, जब अच्छे लोग चुनकर आएंगे. इस बार 90% से अधिक नए लोग चुनकर आए हैं. ऐसे में नकारात्मक भाव पैदा ना हो सके, इसके लिए आग्रह किया है.' -विजय सिन्हा, अध्यक्ष, विधानसभा

'विधानसभा अध्यक्ष की चिंता है कि अच्छे ढंग से चुनाव हो और चुनाव में गलत लोग ना आएं. क्योंकि जिला परिषद और प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक विकास के कार्य को जमीन पर उतारने की जिम्मेवारी उन्हीं के हाथों होगी. ऐसे तो जिला निर्वाचन आयोग चुनाव करवा रहा है, लेकिन हम लोगों ने कहा है कि हॉर्स ट्रेडिंग ना हो और इसके लिए सभी डीएम और एसपी को भी हम पत्र लिखने जा रहे हैं.' -सम्राट चौधरी, मंत्री, पंचायती राज विभाग

'बापू का सपना तभी साकार हो सकेगा, जब अच्छे लोग चुनकर आएंगे. इसलिए पंचायत समिति के प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत के उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव निष्पक्ष हो सके, इस पर हम लोगों ने चर्चा की है.' -नरेंद्र नारायण यादव, सभापति, जिला परिषद पंचायती राज समिति विधानसभा

बता दें कि पिछले सप्ताह ही बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. अब सरकार बनाने के लिए प्रमुख पदों का चुनाव होना है. लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग और अन्य खबरें भी लगातार आ रही हैं. इसी को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक हुई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: सिवान में मुखिया की जीत के जश्न में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूले मर्यादा, कई राउंड की फायरिंग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में पंचायत सरकार (Panchayat Government in Bihar) बननी है. इसके लिए जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. चुनाव को लेकर शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा जिला परिषद पंचायत समिति के सभापति नरेंद्र यादव के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. गांधीजी के स्वराज के सपनों को जमीन पर उतारने के लिए अच्छे लोग चुनकर आए इसका आग्रह किया. पंचायती राज मंत्री ने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग को हम लोगों ने सख्ती से हॉर्स ट्रेडिंग रोकने के लिए कहा है. सभी डीएम-एसपी को भी इसके लिए पत्र लिखने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- मसौढ़ी में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण, उप मुखिया और उप सरपंच का चुनाव हुआ संपन्न

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने आज त्रिस्तरीय पंचायत सरकार को लेकर होने वाले चुनाव पर चर्चा की. पंचायत चुनाव के बाद अब पंचायत सरकार बनाने की तैयारी हो रही है. ऐसे में अच्छे लोगों के हाथों में पंचायत सरकार जाए, इस पर चर्चा की. बैठक में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी और विधानसभा की जिला परिषद पंचायत समिति के सभापति नरेंद्र नारायण यादव भी मौजूद थे.

बिहार पंचायत सरकार को लेकर हुई बैठक

'गांधीजी के स्वराज का सपना तभी गांव में साकार हो सकेगा, जब अच्छे लोग चुनकर आएंगे. इस बार 90% से अधिक नए लोग चुनकर आए हैं. ऐसे में नकारात्मक भाव पैदा ना हो सके, इसके लिए आग्रह किया है.' -विजय सिन्हा, अध्यक्ष, विधानसभा

'विधानसभा अध्यक्ष की चिंता है कि अच्छे ढंग से चुनाव हो और चुनाव में गलत लोग ना आएं. क्योंकि जिला परिषद और प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक विकास के कार्य को जमीन पर उतारने की जिम्मेवारी उन्हीं के हाथों होगी. ऐसे तो जिला निर्वाचन आयोग चुनाव करवा रहा है, लेकिन हम लोगों ने कहा है कि हॉर्स ट्रेडिंग ना हो और इसके लिए सभी डीएम और एसपी को भी हम पत्र लिखने जा रहे हैं.' -सम्राट चौधरी, मंत्री, पंचायती राज विभाग

'बापू का सपना तभी साकार हो सकेगा, जब अच्छे लोग चुनकर आएंगे. इसलिए पंचायत समिति के प्रमुख, उप प्रमुख, जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, ग्राम पंचायत के उपमुखिया और उपसरपंच का चुनाव निष्पक्ष हो सके, इस पर हम लोगों ने चर्चा की है.' -नरेंद्र नारायण यादव, सभापति, जिला परिषद पंचायती राज समिति विधानसभा

बता दें कि पिछले सप्ताह ही बिहार में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ है. अब सरकार बनाने के लिए प्रमुख पदों का चुनाव होना है. लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग और अन्य खबरें भी लगातार आ रही हैं. इसी को लेकर यह महत्वपूर्ण बैठक हुई है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: सिवान में मुखिया की जीत के जश्न में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी भूले मर्यादा, कई राउंड की फायरिंग

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.