पटना: समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के हायाघाट स्टेशन के पास जलस्तर बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने समस्तीपुर-दरभंगा के बीच अस्थाई रूप से ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड में ट्रेन संचालन को रोक दिया गया है.
कई और ट्रेनें भी रद्द
बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एसपीजे और डीबीजी दो पैसेंजर ट्रेनों के संचालन को भी रद्द कर दिया गया है. साथ ही जयनगर-पटना इंटरसिटी को दरभंगा में ही रोकने का आदेश दिया गया है. रेल प्रशासन की तरफ से स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. सहायक अभियंता साइट और समस्तीपुर डिवीजन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को साइट पर भेज दिया गया है.
12 जिले बाढ़ की चपेट में
बता दें कि बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. इस प्रलय के कारण अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 82 लाख लोग इससे प्रभावित हैं. इस तबाही के कारण कई गांवों में मुख्य मार्ग से संपर्क टूट गया है, जिसके कारण लोग एक ही जगह पर फंस कर रह गए हैं.
10 घंटों तक मुंबई में फंसे थे यात्री
गौरतलब है कि शनिवार को मुंबई से कोल्हापुर के लिए निकली महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन बाढ़ में फंस गई थी, जिसमें हजारों यात्री सवार थे. रेल प्रशासन के अथक प्रयास से 10 घंटे बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. फिर यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से दूसरे रेलमार्ग से कोल्हापुर रवाना किया गया.