ETV Bharat / city

हटाए गए परियोजना सहायकों का JDU कार्यालय पर प्रदर्शन, बोले- 'नौकेरी देने वालों ने सड़क पर लाकर छोड़ा'

बिहार में पोषण कार्यक्रम के तहत नियुक्त किये गये 425 परियोजना सहायकों को हटा दिया गया है. जिससे वो बेरोजगार हो गए है. नाराज परियोजना सहायकों ने पटना में जदयू कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव 10 लाख और बिहार सीएम नीतीश कुमार 20 लाख नौकरी देने की बात कर रहे हैं. लेकिन हमलोगों को नौकरी से हटा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 3:48 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 4:43 PM IST

पटना: पूरे बिहार में पोषण कार्यक्रम के तहत नियुक्त किये गये परियोजना सहायक को सरकार ने हटा दिया है. 425 परियोजना सहायक को हटाया (Many Project Assistants Removed In Bihar) गया है, हटाए गए परियोजना सहायक अपनी फिर से बहाली की मांग को लेकर आज जदयू कार्यालय पहुंचे. पोषण सहायक कार्यक्रम के तहत 4 पद का सृजन किया गया था, 2 पद जिला में और 2 पद प्रखंड स्तर पर. परियोजना सहायकों का कहना है कि 3 पद अभी भी काम कर रहा है. लेकिन प्रखंड परियोजना सहायक के पद को सरकार ने हटा दिया है, इसके कारण सभी सड़क पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- महिलाएं प्रसव के बाद स्वास्थ्य का रखें अधिक ख्याल, राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में विशषज्ञों ने किया जागरूक

'हमलोगों ने मंत्री मदन सहनी से गुहार भी लगाई है. मदन सहनी ने सबकी बात सुनी है और इस पर पहल करने का आश्वासन दिया है. सरकार ने हम लोगों को इसलिए हटाया है कि फंड नहीं है. केंद्र सरकार का 60% और बिहार सरकार को 40% देना होता है. लेकिन केंद्र सरकार ने अब 60% देना बंद कर दिया है और उसी के कारण बिहार सरकार ने परियोजना सहायक के पद को ही समाप्त कर दिया है.' - प्रदर्शन कर रहे परियोजना सहायक

बिहार में 425 परियोजना सहायक को हटाया गया : जदयू कार्यालय पूरे बिहार से पहुंचे परियोजना सहायकों का कहना था कि एक तरफ तेजस्वी यादव 10,00000 नौकरी देने की बात कर रहे हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 20,00000 रोजगार देने की बात कर रहे हैं और हम लोगों को हटा दिया गया है. पिछले 3 साल से हम लोग काम कर रहे थे, लेकिन अब सड़क पर आ गए हैं.

पटना: पूरे बिहार में पोषण कार्यक्रम के तहत नियुक्त किये गये परियोजना सहायक को सरकार ने हटा दिया है. 425 परियोजना सहायक को हटाया (Many Project Assistants Removed In Bihar) गया है, हटाए गए परियोजना सहायक अपनी फिर से बहाली की मांग को लेकर आज जदयू कार्यालय पहुंचे. पोषण सहायक कार्यक्रम के तहत 4 पद का सृजन किया गया था, 2 पद जिला में और 2 पद प्रखंड स्तर पर. परियोजना सहायकों का कहना है कि 3 पद अभी भी काम कर रहा है. लेकिन प्रखंड परियोजना सहायक के पद को सरकार ने हटा दिया है, इसके कारण सभी सड़क पर आ गए हैं.

ये भी पढ़ें- महिलाएं प्रसव के बाद स्वास्थ्य का रखें अधिक ख्याल, राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम में विशषज्ञों ने किया जागरूक

'हमलोगों ने मंत्री मदन सहनी से गुहार भी लगाई है. मदन सहनी ने सबकी बात सुनी है और इस पर पहल करने का आश्वासन दिया है. सरकार ने हम लोगों को इसलिए हटाया है कि फंड नहीं है. केंद्र सरकार का 60% और बिहार सरकार को 40% देना होता है. लेकिन केंद्र सरकार ने अब 60% देना बंद कर दिया है और उसी के कारण बिहार सरकार ने परियोजना सहायक के पद को ही समाप्त कर दिया है.' - प्रदर्शन कर रहे परियोजना सहायक

बिहार में 425 परियोजना सहायक को हटाया गया : जदयू कार्यालय पूरे बिहार से पहुंचे परियोजना सहायकों का कहना था कि एक तरफ तेजस्वी यादव 10,00000 नौकरी देने की बात कर रहे हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 20,00000 रोजगार देने की बात कर रहे हैं और हम लोगों को हटा दिया गया है. पिछले 3 साल से हम लोग काम कर रहे थे, लेकिन अब सड़क पर आ गए हैं.

Last Updated : Sep 22, 2022, 4:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.