ETV Bharat / city

दो गुटों में वर्चस्व की जंग: झड़प के दौरान भीड़ पर फेका बम, 5 जख्मी - many-people-injured-in-bombing

पटनासिटी के खाजेकलां इलाके में आपसी लड़ाई के बीच अपराधियों ने बमबाजी कर दी है. इस घटना में 5 लोग जख्मी हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में दिनदहाड़े हुई बमबाजी
पटना में दिनदहाड़े हुई बमबाजी
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 7:21 PM IST

पटनाः राजधानी पटना में बमबाजी (Bombing in Patna) की घटना ने पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरगद खां का अखाड़ा इलाके की है, जहां रविवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. और इसी झड़प में एक गुट ने बमबाजी कर दहशत फैला दिया. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग

बम फटने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. घटना के बारे में पीड़ित मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि आपस में ही दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. लेकिन इसी विवाद के बीच दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने सोनू पगला नाम के एक व्यक्ति को फोन कर दिया.

देखें वीडियो

इसके बाद सोनू के गैंग ने दहशत फैलाने के मकसद से भीड़ में बम फेंक दिया. इस बमबाजी में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक बच्चा भी बम की चपेट में आया है. पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने इससे पहले भी इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर: छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, 5 अपराधी गिरफ्तार

अलाउद्दीन ने बताया कि बगरद खां अखाड़ा का इलाका व्यवसाइयों का इलाका है. दबंग वहां अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहते हैं. अक्सर रंगदारी वसूलने को लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस बार भी अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए पहले उनके साथ मारपीट की, इसके बाद बम चलाकर दहशत फैला दिया. इस हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं.

बमबाजी की सूचना के बाद तुरंत खाजेकलां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली है. पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को गुरू गोविंद सिंह अस्पातल इलाज के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटनाः राजधानी पटना में बमबाजी (Bombing in Patna) की घटना ने पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है. मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के बरगद खां का अखाड़ा इलाके की है, जहां रविवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गई. और इसी झड़प में एक गुट ने बमबाजी कर दहशत फैला दिया. इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें- बिहटा में हुए डबल मर्डर के विरोध में कैंडल मार्च, अपराधियों को फांसी देने मांग

बम फटने की आवाज सुनकर इलाके में अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. घटना के बारे में पीड़ित मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि आपस में ही दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. लेकिन इसी विवाद के बीच दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति ने सोनू पगला नाम के एक व्यक्ति को फोन कर दिया.

देखें वीडियो

इसके बाद सोनू के गैंग ने दहशत फैलाने के मकसद से भीड़ में बम फेंक दिया. इस बमबाजी में पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक बच्चा भी बम की चपेट में आया है. पीड़ित ने बताया कि दबंगों ने इससे पहले भी इलाके में आपराधिक घटना को अंजाम दिया था.

इसे भी पढ़ें- भागलपुर: छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, 5 अपराधी गिरफ्तार

अलाउद्दीन ने बताया कि बगरद खां अखाड़ा का इलाका व्यवसाइयों का इलाका है. दबंग वहां अपना वर्चस्व बनाए रखना चाहते हैं. अक्सर रंगदारी वसूलने को लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस बार भी अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए पहले उनके साथ मारपीट की, इसके बाद बम चलाकर दहशत फैला दिया. इस हादसे में पांच लोग जख्मी हो गए हैं.

बमबाजी की सूचना के बाद तुरंत खाजेकलां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर ली है. पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को गुरू गोविंद सिंह अस्पातल इलाज के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.