पटना: बिहार की सियासत के लिए आज का दिन अहम है. विधानसभा चुनाव में जेडीयू को जोर का झटका देने वाली एलजेपी में बड़ी बगावत होने वाली है. जानकारी के अनुसार, एलजेपी के कई जिलाध्यक्ष और बड़े नेता आज जेडीयू में शामिल होंगे. ऐसा दावा एलजेपी के पूर्व नेता केशव सिंह ने किया है.
ये भी पढ़ें- कुछ महीने में ही रामेश्वर चौरसिया का LJP से मोह हुआ भंग, चिराग को भेजा इस्तीफा
जानकारी के अनुसार, आज जेडीयू के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया है. गौरतलब है कि इसके पहले जनवरी में भी एलजेपी में बड़ी बगावत हो चुकी है. उस वक्त दो दर्जन से अधिक नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी में भूचाल ला दिया था.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने की वकालत, कहा- मोदी सरकार कराए जातीय जनगणना
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के बाद से ही एलजेपी में भगदड़ का दौर चल रहा है. अब तक कई नेता पार्टी छोड़ कर अन्य दलों में जा चुके हैं. बुधवार को बीजेपी छोड़ एलजेपी में शामिल हुए रामेश्वर चौरसिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. कयास लगाया जा रहा है कि कई और नेता इस्तीफा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कन्हैया-अशोक की मुलाकात पर बोले नीतीश, 'वो हमसे भी पहले मिल चुके हैं'
जानकारी के अनुसार, आज प्रदेश जेडीयू कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन होगा. बताया जा रहा है कि एलजेपी के कई बागी नेता जेडीयू में शामिल होंगे. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की मौजूदगी में सभी लोग जेडीयू में शामिल होंगे. मिलन समारोह में मंत्री बिजेंद्र यादव, संजय झा, विजय चौधरी, श्रवण कुमार, अशोक चौधरी सहित कई और बड़े नेता मौजूद रहेंगे.