ETV Bharat / city

'सीएम साहब... मेरी बेटी कहां है?' बेटे के साथ इंसाफ के लिए पीड़ित पिता पहुंचा जनता दरबार - इंसाफ के लिए पीड़ित पिता पहुंचा जनता दरबार

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार (Janata Darbar of Nitish Kumar) चल रहा है. जहां अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लोग लगातार मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में एक शख्स अपने बेटे के साथ हाथों में पोस्टर लेकर बेटी के लिए न्याय की गुहार लगा रहे हैं. वह पूछ रहे हैं कि आखिर मेरी बेटी कहां है?

जनता दरबार
जनता दरबार
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 2:22 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग भीषण गर्मी के बावजूद गुहार लगाने पहुंचे हैं. बिहटा से आए एक पिता अपनी बेटी के लिये न्याय की गुहार (Justice for His Missing Daughter) लगा रहे हैं. मिथिलेश सिंह का कहना है मुरलीगंज में बेटी की शादी की थी लेकिन फरवरी में बेटी के गायब होने की सूचना मिली. हमलोगों को शक है कि दामाद ने या तो मेरी बेटी का हत्या कर दी या फिर उसे कहीं बेच दिया है.

ये भी पढ़ें: 'प्रदूषण से पूरा गांव परेशान है... सांस नहीं ले पा रहे, हमें बचा लीजिए सर...'

बेटी के लिए जनता दरबार पहुंचा पिता: पीड़ित पिता मिथिलेश सिंह का कहना है कि साल 2018 में उसकी बेटी की शादी हुई थी. अचानक इस साल फरवरी में दामाद ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी कहीं भाग गई है, जबकि मुझे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि वह ऐसा कोई काम नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर वह मामले में जांच की मांग करना चाहते हैं ताकि उनकी बेटी के बारे में पता चल सके.

2018 में मुरलीगंज में हुई थी शादी: वहीं, उनके बेटे रिशु का कहना है कि 2018 में मुरलीगंज में उनकी बहन की शादी हुई थी. इस साल 2 फरवरी को उनकी बहन के गायब होने की सूचना दी गई. 3 फरवरी को जब बहन के ससुराल गए तो वहां ससुराल वालों ने भाग जाने की बात कही लेकिन हमें शक है कि ससुराल वालों ने या तो उसको बेच दिया है या फिर हत्या कर दी है.

मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे पिता-पुत्र: मिथिलेश सिंह और रिशु कुमार ने बताया कि इस बारे में थाने में एफआईआर भी करवाई गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए हमलोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं. हालांकि जनता दरबार में इंट्री करने के लिए उन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है. ऐसे में पता नहीं अंदर जाने की इजाजत मिलगी या नहीं.

ये भी पढ़ें: रोजगार की मांग को लेकर CM से मिलना चाहती थीं ANM, जनता दरबार में जाने की नहीं मिली इजाजत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग भीषण गर्मी के बावजूद गुहार लगाने पहुंचे हैं. बिहटा से आए एक पिता अपनी बेटी के लिये न्याय की गुहार (Justice for His Missing Daughter) लगा रहे हैं. मिथिलेश सिंह का कहना है मुरलीगंज में बेटी की शादी की थी लेकिन फरवरी में बेटी के गायब होने की सूचना मिली. हमलोगों को शक है कि दामाद ने या तो मेरी बेटी का हत्या कर दी या फिर उसे कहीं बेच दिया है.

ये भी पढ़ें: 'प्रदूषण से पूरा गांव परेशान है... सांस नहीं ले पा रहे, हमें बचा लीजिए सर...'

बेटी के लिए जनता दरबार पहुंचा पिता: पीड़ित पिता मिथिलेश सिंह का कहना है कि साल 2018 में उसकी बेटी की शादी हुई थी. अचानक इस साल फरवरी में दामाद ने फोन कर बताया कि उसकी बेटी कहीं भाग गई है, जबकि मुझे अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि वह ऐसा कोई काम नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर वह मामले में जांच की मांग करना चाहते हैं ताकि उनकी बेटी के बारे में पता चल सके.

2018 में मुरलीगंज में हुई थी शादी: वहीं, उनके बेटे रिशु का कहना है कि 2018 में मुरलीगंज में उनकी बहन की शादी हुई थी. इस साल 2 फरवरी को उनकी बहन के गायब होने की सूचना दी गई. 3 फरवरी को जब बहन के ससुराल गए तो वहां ससुराल वालों ने भाग जाने की बात कही लेकिन हमें शक है कि ससुराल वालों ने या तो उसको बेच दिया है या फिर हत्या कर दी है.

मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे पिता-पुत्र: मिथिलेश सिंह और रिशु कुमार ने बताया कि इस बारे में थाने में एफआईआर भी करवाई गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसलिए हमलोग मुख्यमंत्री से गुहार लगाने पहुंचे हैं. हालांकि जनता दरबार में इंट्री करने के लिए उन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया है. ऐसे में पता नहीं अंदर जाने की इजाजत मिलगी या नहीं.

ये भी पढ़ें: रोजगार की मांग को लेकर CM से मिलना चाहती थीं ANM, जनता दरबार में जाने की नहीं मिली इजाजत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.