ETV Bharat / city

7 साल बाद आयी सीएम नीतीश को '7' की याद, जानें क्या है इसका 'राज' - CM Nitish will shift 7 circular road

7 सर्कुलर रोड आवास में एक बार फिर से नीतीश कुमार के शिफ्ट ( CM Nitish will shift 7 circular road ) करने की चर्चा हो रही है. पूर्व मुख्य सचिव दीपक कुमार के आवास खाली करने के बाद एक बार फिर से इस आवास का मेंटेनेंस कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी को भी यहां तैनात किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

7 सर्कुलर रोड आवास
7 सर्कुलर रोड आवास
author img

By

Published : Jan 10, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 3:02 PM IST

पटना: 7 सर्कुलर रोड आवास का इन दिनों मेंटेनेंस कार्य ( Maintenance work of 7 circular road ) जोर-शोर से चल रहा है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की माने तो 14 जनवरी तक आवास को तैयार करके हैंड ओवर करना है. हालांकि, अभी तक आवास को किसी के नाम एलॉट नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आवास (Chief Minister residence in Bihar) में पहले भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी देखरेख में इस आवास का निर्माण कराया था. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पसंदीदा नंबर 7 है.

ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?

कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने आवास का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भवन में अभी मेंटेनेंस और अन्य कार्य हो रहे हैं. क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आ सकते हैं? इस सवाल पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन हम लोगों को 14 जनवरी मकर संक्रांति तक आवास को तैयार करके हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि इस आवास में मुख्यमंत्री या कोई और शिफ्ट करेगा इसकी जानकारी या कोई आदेश अभी तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- JAP ने बिहार में रोकी ट्रेनें, बोले पप्पू यादव- बिहार के लिए 'विशेष' लेकर रहेंगे

बता दें कि 7 सर्कुलर रोड आवास में पहले भी नीतीश कुमार रह चुके हैं और अपनी देखरेख में ही उन्होंने इस आवास को भूकंप रोधी बनाया था. 2015 का चुनाव भी इसी बंगले से लड़ा था और महागठबंधन ने उनके नेतृत्व में सरकार बनाई थी. यह मुख्यमंत्री का पसंदीदा आवास है, लेकिन विपक्ष की ओर से 2 बंगला रखने का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने 7 सर्कुलर रोड आवास मुख्य सचिव के नाम चिन्हित कर दिया और इसमें मुख्य सचिव दीपक कुमार का निवास था. लेकिन उनके जाने के बाद यह फिर से खाली है और अब खरमास बाद इस आवास में नीतीश कुमार के फिर से आने की चर्चा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: 7 सर्कुलर रोड आवास का इन दिनों मेंटेनेंस कार्य ( Maintenance work of 7 circular road ) जोर-शोर से चल रहा है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की माने तो 14 जनवरी तक आवास को तैयार करके हैंड ओवर करना है. हालांकि, अभी तक आवास को किसी के नाम एलॉट नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आवास (Chief Minister residence in Bihar) में पहले भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी देखरेख में इस आवास का निर्माण कराया था. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पसंदीदा नंबर 7 है.

ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?

कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने आवास का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भवन में अभी मेंटेनेंस और अन्य कार्य हो रहे हैं. क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आ सकते हैं? इस सवाल पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन हम लोगों को 14 जनवरी मकर संक्रांति तक आवास को तैयार करके हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि इस आवास में मुख्यमंत्री या कोई और शिफ्ट करेगा इसकी जानकारी या कोई आदेश अभी तक नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- JAP ने बिहार में रोकी ट्रेनें, बोले पप्पू यादव- बिहार के लिए 'विशेष' लेकर रहेंगे

बता दें कि 7 सर्कुलर रोड आवास में पहले भी नीतीश कुमार रह चुके हैं और अपनी देखरेख में ही उन्होंने इस आवास को भूकंप रोधी बनाया था. 2015 का चुनाव भी इसी बंगले से लड़ा था और महागठबंधन ने उनके नेतृत्व में सरकार बनाई थी. यह मुख्यमंत्री का पसंदीदा आवास है, लेकिन विपक्ष की ओर से 2 बंगला रखने का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने 7 सर्कुलर रोड आवास मुख्य सचिव के नाम चिन्हित कर दिया और इसमें मुख्य सचिव दीपक कुमार का निवास था. लेकिन उनके जाने के बाद यह फिर से खाली है और अब खरमास बाद इस आवास में नीतीश कुमार के फिर से आने की चर्चा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 10, 2022, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.