पटना: 7 सर्कुलर रोड आवास का इन दिनों मेंटेनेंस कार्य ( Maintenance work of 7 circular road ) जोर-शोर से चल रहा है. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता की माने तो 14 जनवरी तक आवास को तैयार करके हैंड ओवर करना है. हालांकि, अभी तक आवास को किसी के नाम एलॉट नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस आवास (Chief Minister residence in Bihar) में पहले भी रह चुके हैं. उन्होंने अपनी देखरेख में इस आवास का निर्माण कराया था. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पसंदीदा नंबर 7 है.
ये भी पढ़ें- RJD का तंज- अब कब BJP देगी JDU को UP में चुनाव लड़ने के लिए सीट, क्या परिणाम आने के बाद होगा गठबंधन?
कार्यपालक अभियंता संजीत कुमार ने आवास का निरीक्षण करने के बाद कहा कि भवन में अभी मेंटेनेंस और अन्य कार्य हो रहे हैं. क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां आ सकते हैं? इस सवाल पर कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मेरी जानकारी में नहीं है, लेकिन हम लोगों को 14 जनवरी मकर संक्रांति तक आवास को तैयार करके हैंड ओवर करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि इस आवास में मुख्यमंत्री या कोई और शिफ्ट करेगा इसकी जानकारी या कोई आदेश अभी तक नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- JAP ने बिहार में रोकी ट्रेनें, बोले पप्पू यादव- बिहार के लिए 'विशेष' लेकर रहेंगे
बता दें कि 7 सर्कुलर रोड आवास में पहले भी नीतीश कुमार रह चुके हैं और अपनी देखरेख में ही उन्होंने इस आवास को भूकंप रोधी बनाया था. 2015 का चुनाव भी इसी बंगले से लड़ा था और महागठबंधन ने उनके नेतृत्व में सरकार बनाई थी. यह मुख्यमंत्री का पसंदीदा आवास है, लेकिन विपक्ष की ओर से 2 बंगला रखने का आरोप लगाने पर मुख्यमंत्री ने 7 सर्कुलर रोड आवास मुख्य सचिव के नाम चिन्हित कर दिया और इसमें मुख्य सचिव दीपक कुमार का निवास था. लेकिन उनके जाने के बाद यह फिर से खाली है और अब खरमास बाद इस आवास में नीतीश कुमार के फिर से आने की चर्चा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP