ETV Bharat / city

बिक्रम में युवक की हत्या मामले में 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद - etv news in hindi

पटना के बिक्रम में एक युवक की हत्या (Youth murdered in Bikram) के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 26 जनवरी की रात को मामूली विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. पढ़ें पूरी खबर.

Bikram murder case
Bikram murder case
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 8:22 PM IST

पटना: बिक्रम में एक विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक की गोली मारकर हत्या (Main accused arrested in Bikram murder case) करने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम सुजीत दुबे बताया जाता है. आरोपी सुजीत और मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.

राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना (Bikram police station Patna) क्षेत्र के परियावा गांव में विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक मृतक पंकज साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सुजीत को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि बीते 26 जनवरी की रात विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में मामूली विवाद को लेकर गांव के ही युवक ने दूसरे युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: BJP का चिराग से क्यों नहीं हो रहा मोह भंग, 'हनुमान' से बिहार में ये फायदा!

इसमें मृतक के परिजनों ने नामजद मामला दर्ज कराया था. जिसमें मुख्य आरोपी गांव के ही रहने वाले सुजीत दुबे था. उसकी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही उसके पास से हत्या में उपयोग की गई पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. सुजीत हत्या करने की बात स्वीकारी है.

गौरतलब हो कि 26 जनवरी की देर रात बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में शराब के नशे में सुजीत दुबे ने पूर्व के विवाद को लेकर पहले विक्रांत साव से नोक-झोंक और मारपीट की. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे विक्रांत के चचेरे भाई पंकज साव के साथ भी गाली गलौज और मारपीट करने लगा.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर सुनिये परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं का दर्द, क्यों कहा- 'अब रोना आता है'

आरोपी ने पंकज की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि आरोपी कुछ देर के बाद दोबारा लौटा. उसने पंकज को उसके घर के सामने ही उसके मुंह में गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गया था. पंकज साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिक्रम में एक विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक की गोली मारकर हत्या (Main accused arrested in Bikram murder case) करने के मामले में पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके कब्जे हथियार भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार मुख्य आरोपी का नाम सुजीत दुबे बताया जाता है. आरोपी सुजीत और मृतक एक ही गांव के रहने वाले बताये जाते हैं.

राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना (Bikram police station Patna) क्षेत्र के परियावा गांव में विवाद में बीच-बचाव करने गए युवक मृतक पंकज साव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सुजीत को इस मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया था. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए पालीगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवधेश सरोज दीक्षित ने कहा कि बीते 26 जनवरी की रात विक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में मामूली विवाद को लेकर गांव के ही युवक ने दूसरे युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: BJP का चिराग से क्यों नहीं हो रहा मोह भंग, 'हनुमान' से बिहार में ये फायदा!

इसमें मृतक के परिजनों ने नामजद मामला दर्ज कराया था. जिसमें मुख्य आरोपी गांव के ही रहने वाले सुजीत दुबे था. उसकी गिरफ्तारी हुई है. साथ ही उसके पास से हत्या में उपयोग की गई पिस्टल, 13 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन एवं एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. सुजीत हत्या करने की बात स्वीकारी है.

गौरतलब हो कि 26 जनवरी की देर रात बिक्रम थाना क्षेत्र के परियावा गांव में शराब के नशे में सुजीत दुबे ने पूर्व के विवाद को लेकर पहले विक्रांत साव से नोक-झोंक और मारपीट की. इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे विक्रांत के चचेरे भाई पंकज साव के साथ भी गाली गलौज और मारपीट करने लगा.

ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत पर सुनिये परीक्षा की तैयारी में जुटे युवाओं का दर्द, क्यों कहा- 'अब रोना आता है'

आरोपी ने पंकज की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी थी. बताया जाता है कि आरोपी कुछ देर के बाद दोबारा लौटा. उसने पंकज को उसके घर के सामने ही उसके मुंह में गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गया था. पंकज साव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.