पटना (बाढ़): विधानसभा के अथमलगोला प्रखंड के झारखंडी स्थान में महिला विकास मंच ने टीम गठन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में राजद की संभावित प्रत्याशी सह प्रदेश उपाध्यक्ष (महिला) नमिता नीरज सिंह ने शिरकत की.
जनता का अपार समर्थन
बता दें पिछले पांच वर्षों से राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह लगातार लोगों के सुख-दुख में शामिल हो रही हैं और उनकी समस्याओं से रूबरू होती रहती है. साथ ही उनका सघन और प्रचंड जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है. जिसमें बाढ़ की जनता का अपार जन समर्थन उन्हें मिल रहा है.
महिलाओं की समस्याओं का निराकरण
बाढ़ की जनता उन्हें चहेती बहू और भाभी जी के नाम से जानती हैं. वहीं राजद पार्टी में उन्हें तेजस्वी की महिला कमांडो के नाम से जाना जाता है. महिला विकास मंच ने एक सुर में राजद नेत्री नमिता नीरज को साथ देने की बात कही और बताया कि ऐसे कर्मठ नेत्री की आज समाज में आवश्यकता है जो महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए हमेशा तत्पर रहती हैं.
अत्याचार का पुरजोर विरोध
महिला विकास मंच ने जनता से आवाहन किया कि ऐसे कर्मठ नेत्री का आगामी विधानसभा चुनाव में साथ दें और ऐसे सुयोग्य जनप्रतिनिधि का चुनाव करें, जो हमेशा आपके साथ सुख-दुख में में शामिल रहे. कार्यक्रम में उपस्थित तमाम महिलाओं ने इस अवसर पर प्रण लिया कि हम घरेलू हिंसा और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार का पुरजोर विरोध करेंगे और जाति-संप्रदाय में कोई भेदभाव नहीं करेंगे.
राजद की जीत तय
हम लोग स्वच्छ भारत की परिकल्पना और सुंदर समाज की स्थापना में अपना पूर्ण सहयोग देंगे. राजद नेत्री नमिता नीरज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अगर पार्टी मुझे मौका देती है, तो जिस तरह जनता का प्रचंड आशीर्वाद मुझे मिल रहा है. मुझे युवाओं, महिलाओं और वृद्धजनों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. बाढ़ विधानसभा में राजद की जीत तय है.
विरोधी खेमे में हलचल मची हुई है. दुश्मन पस्त हो रहे हैं. अगर यही आलम रहा तो जल्द ही राजद का झंडा बाढ़ विधानसभा में फहराने वाला है और मैं इसका पूरा श्रेय बाढ़ की जनता को देना चाहूंगी.