पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकारी पहल पर सवाल खड़े किए. दरअसल दलित परिवार से किसी सदस्य की हत्या होने पर परिवार के सदस्य को नौकरी देने का सरकारी प्रावधान है. इसी पर सवाल करते हुए तेजस्वी ने कहा कि सिर्फ दलितों को ही योजना का लाभ क्यों मिले.
नीतीश कुमार दलितों के सबसे बड़े पैरोकार
तेजस्वी के आरोपों पर बिहार सरकार के योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने दलित उत्थान के लिए जो कुछ किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता.
'दलित विरोधी मानसिकता उजागर'
मंत्री ने कहा कि पंचायतों में दलितों को आरक्षण दिए गए, जिसका नतीजा है कि आज स्थानीय निकाय में दलितों को सम्मान और कुर्सी दोनों मिले. महेश महेश्वर हजारी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने जो बयान दिया है उससे उनकी दलित विरोधी मानसिकता उजागर हुई है.
तेजस्वी यादव दलितों के हितैषी नहीं
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दलित वोट बैंक को लेकर सियासत शुरू हो गई है. सीएम नीतीश कुमार ने दलित परिवार के किसी सदस्य की हत्या होने पर एक परिजन को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है. इस घोषणा पर विपक्ष ने ऐतराज जताया है.