पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुने गए हैं. नीतीश के फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने उन्हें बधाई और मुबारकबाद दी. मंत्री ने कहा कि पार्टी का तेजी से विकास होगा और जल्द ही जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करेगी.
'पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में भी काफी खुशी'
महेश्वर हजारी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के मामले में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और हर क्षेत्र में विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है. सीएम नीतीश के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में भी काफी खुशी है. सभी के सहयोग से उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयां और राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा भी को हासिल करेगी
लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन हुआ है. नीतीश पटना में जलजमाव के कारण खुद नॉमिनेशन करने दिल्ली नहीं गए थे. उन्होंने विधान पार्षद संजय गांधी को नॉमिनेशन के पेपर लेकर दिल्ली के लिए रवाना किया था. पार्टी ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार पर ही एक बार फिर से भरोसा जताया है.