पटना: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान जारी है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पटना के राजेंद्र नगर स्थित संत जोसेफ स्कूल में अपने पूरे परिवार के साथ वोट करने पहुंचे. वोट देने के बाद उन्होंने मीडिया बातचीत की.
एनडीए की होगी जीत
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का खाता भी नहीं खुलेगा. उन्होंने 2014 लोकसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि उस वक्त यूपीए और एनडीए के वोट प्रतिशत में 10% का अंतर था. जिसमें नीतीश कुमार और रामविलास पासवान हमारे साथ नहीं थे. आज नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान तीनों ने एकजुट होकर आए हैं. अब तो जीत सुनिश्चित है.
विपक्ष पर कसा तंज
डीप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में कोई लड़ाई ही नहीं बची है. वहीं, ईवीएम पर उठने वाले सवालों के लेकर विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब हार सामने आती है तो बहाना लाजमी है. ईवीएम को मुद्दा बनाना बेकार की बात है.