ETV Bharat / city

LJPR को तोड़ अपना जनाधार बढ़ा रही JDU, कुशवाहा ने अनंत कुमार समेत कई नेताओं को दिलाई पार्टी की सदस्यता - ईटीवी न्यूज

जेडीयू लोजपाआर (LJPR) के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में जोड़ अपना जनाधार बढ़ा रही है. इसी कड़ी में लोजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता ने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU National Parliamentry Board President Upendra Kushwaha) के आवास पर जदयू की सदस्यता ली.

RLJPR Leaders took membership of JDU
RLJPR Leaders took membership of JDU
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 3:49 PM IST

पटना: चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) पर जेडीयू की सेंधमारी लगातार जारी है. विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान के फैसलों के कारण जनता दल यूनाइटेड को जो नुकसान उठाना पड़ा, उसका असर यह है कि आए दिन जेडीयू लोजपाआर के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में जोड़ अपना जनाधार बढ़ा रही है. इसी कड़ी में लोजपाआर नेताओं ने शनिवार को जदयू की सदस्यता ली.

ये भी पढ़ें- मई से शुरू होगा JDU का जिला सम्मेलन, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बनी कमेटी

JDU का LJPR को झटका: रविवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर उनकी मौजूदगी में लोजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की (LJPR Leaders took membership of JDU) और नीतीश कुमार के फैसलों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर एनसीपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने दर्जनभर समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.

'JDU के जनाधार में हो रही बढ़ोतरी': इस मौके पर अपने आवास पर मिलन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का नतीजा है कि आज विभिन्न राजनीतिक दल के लोग अब जेडीयू से जुड़ रहे हैं. मौजूदा सरकार सबका ध्यान रखकर काम कर रही है और सभी के लिए काम कर रही है. सरकार जिस प्रकार दलित शोषित वंचितों अल्पसंख्यक और महिलाओं के हित में काम कर रही है. उसका नतीजा है कि जनता दल यूनाइटेड में बिहार के लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और विश्वास बढ़ने का नतीजा है कि जनाधार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

''अनंत कुमार गुप्ता जैसे लोगों के पार्टी में जुड़ने से पार्टी का जनाधार और भी मजबूत हुआ है, क्योंकि यह प्रदेश स्तर के एक नेता हैं. सैकड़ों की तादाद में लोगों ने आज जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है. ऐसे में वह सभी से अपील करेंगे कि पार्टी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार के विकास का कार्य कर रही है. उसका खूब प्रचार प्रसार करें और विकास की योजनाओं के बारे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बताएं.''- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि जितने भी लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, आने वाले दिनों में सभी को बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की जिम्मेदारी और जवाबदेही दी जाएगी इसलिए पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में एकजुट होकर कार्य में लग जाएं. सभी प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का खूब प्रचार प्रसार करें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) पर जेडीयू की सेंधमारी लगातार जारी है. विधानसभा चुनाव 2020 में चिराग पासवान के फैसलों के कारण जनता दल यूनाइटेड को जो नुकसान उठाना पड़ा, उसका असर यह है कि आए दिन जेडीयू लोजपाआर के नेताओं को तोड़कर अपनी पार्टी में जोड़ अपना जनाधार बढ़ा रही है. इसी कड़ी में लोजपाआर नेताओं ने शनिवार को जदयू की सदस्यता ली.

ये भी पढ़ें- मई से शुरू होगा JDU का जिला सम्मेलन, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बनी कमेटी

JDU का LJPR को झटका: रविवार को जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर उनकी मौजूदगी में लोजपा के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की (LJPR Leaders took membership of JDU) और नीतीश कुमार के फैसलों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया. इस मौके पर एनसीपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने अपने दर्जनभर समर्थकों के साथ जनता दल यूनाइटेड की सदस्यता ग्रहण की.

'JDU के जनाधार में हो रही बढ़ोतरी': इस मौके पर अपने आवास पर मिलन समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों का नतीजा है कि आज विभिन्न राजनीतिक दल के लोग अब जेडीयू से जुड़ रहे हैं. मौजूदा सरकार सबका ध्यान रखकर काम कर रही है और सभी के लिए काम कर रही है. सरकार जिस प्रकार दलित शोषित वंचितों अल्पसंख्यक और महिलाओं के हित में काम कर रही है. उसका नतीजा है कि जनता दल यूनाइटेड में बिहार के लोगों का विश्वास बढ़ रहा है और विश्वास बढ़ने का नतीजा है कि जनाधार में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.

''अनंत कुमार गुप्ता जैसे लोगों के पार्टी में जुड़ने से पार्टी का जनाधार और भी मजबूत हुआ है, क्योंकि यह प्रदेश स्तर के एक नेता हैं. सैकड़ों की तादाद में लोगों ने आज जनता दल की सदस्यता ग्रहण की है. ऐसे में वह सभी से अपील करेंगे कि पार्टी के विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाएं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार के विकास का कार्य कर रही है. उसका खूब प्रचार प्रसार करें और विकास की योजनाओं के बारे में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी बताएं.''- उपेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू संसदीय बोर्ड

उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा कि जितने भी लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, आने वाले दिनों में सभी को बूथ स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की जिम्मेदारी और जवाबदेही दी जाएगी इसलिए पार्टी को मजबूत बनाने की दिशा में एकजुट होकर कार्य में लग जाएं. सभी प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों का खूब प्रचार प्रसार करें.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.