नई दिल्ली/पटना: लोजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज पासवान ने कहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले 2 दिन में फैसला कर लेगी. पार्टी विधानसभा चुनाव एनडीए में रहकर लड़ेगी या एनडीए से बाहर होकर, इस पर इन्हीं दो दिनों में फैसला हो जाएगा. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान इस पर निर्णय लेंगे. उनका निर्णय हमें स्वीकार होगा.
'चिराग को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं'
प्रिंस राज पासवान ने कहा कि लोजपा एनडीए से अलग होकर 143 सीटों पर चुनाव लड़ेगी या नहीं, और जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे या नहीं, इसके बारे में बहुत जल्द सबको पता चल जाएगा. दो दिन के अंदर लोजपा अपने पत्ते खोलेगी. उन्होंने कहा कि हम तो चिराग को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं. सभी कार्यकर्ताओं की यही ख्वाहिश है.
'लोजपा एकजुट है'
लोजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की खबरें बिल्कुल गलत हैं कि पार्टी में टूट के डर से हम निर्णय नहीं कर पा रहे हैं. लोजपा एनडीए से अलग होकर लड़ेगी भी तो पार्टी में कोई टूट नहीं होने वाली. विपक्ष इस तरह के अफवाह फैला रही हैं, हमारी पार्टी एकजुट है.
'दूसरे दलों से गठबंधन पर अबतक कोई बात नहीं'
सांसद प्रिंस राज ने कहा कि एनडीए से अलग होने पर जाप प्रमुख पप्पू यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी से गठबंधन पर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने कहा कि गठबंधन के सभी विकल्प खुले हैं. इस पर भी चिराग ही फाइनल निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि एनडीए में जेडीयू और बीजेपी से सीट शेयरिंग के मुद्दे पर अब तक हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें - राजनीति में 'दाग' अच्छे हैं! सभी पार्टियों में बाहुबलियों की दखल बरकरार
एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं
विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन, एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है. जेडीयू और लोजपा के बीच की तनातनी काफी बढ़ गई है. लोजपा बिहार एनडीए से अलग हो सकती है. कयास लग रहे हैं कि पार्टी 143 सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ सकती है. जेडीयू के खिलाफ में उम्मीदवार भी दे सकती है.
लोजपा में टूट की खबरों का खंडन
एनडीए से अलग होने पर लोजपा में टूट की खबरें भी आ रहीं थीं. खबरों के मुताबिक चार सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं. पशुपति पारस, महबूब अली कैसर, चंदन सिंह, वीणा सिंह के पार्टी छोड़ने की खबरें सामने आ रहीं थीं. लेकिन सांसद पशुपति पारस और प्रिंस राज ने टूट की खबरों को अफवाह बताया. दोनों ने कहा कि कोई पार्टी नहीं छोड़ रहा है.