ETV Bharat / city

संकल्प रैली में मोदी गुणगान, क्या बिहार को पंसद आया नमो-नीतीश का साथ?

संकल्प रैली से एनडीए ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार एनडीए के सभी दिग्गज मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुशील मोदी समेत सभी एनडीए नेताओं ने जमकर मोदी गुणगान किया.

author img

By

Published : Mar 4, 2019, 6:03 AM IST

संकल्प रैली के दौरान बारिश में प्रधानमंत्री मोदी को सुनते लोग

पटना: संकल्प रैली से एनडीए ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार एनडीए के सभी दिग्गज मौजूद थे. इस दौरान एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री का खूब गुणगान किया. मुख्यमंत्री नीतीश हो, चाहे रामविलास पासवान या सुशील मोदी, सभी ने जमकर मोदी गुणगान किया.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में जो काम नहीं हुआ उसे पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच नहीं बल्कि 156 इंच का है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है. सवर्ण गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने पर भी नीतीश ने प्रधानमंत्री की तारीफ की.

पाकिस्तान पर जवाबी हमले की तारीफ
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में बिहार की सभी 40 सीट जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 10 गीदड़ मिलकर शेर से मुकाबला करना चाह रहे हैं. तीनों नेताओं ने पाकिस्तान पर जवाबी हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री की खूब तारीफ की.

undefined

संकल्प रैली पर लालू का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय' के नारे के साथ किया. वहीं, बारिश के बावजूद भी लोग गांधी मैदान में डटे रहे. बीजेपी का दावा है कि संकल्प रैली बिहार के राजनीतिक इतिहास की सबसे सफल रैली है. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इतने लोग तो वे चाय पीने रुकते हैं तो आ जाते हैं.

10 साल बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश एक साथ
गौरतलब है कि संकल्प रैली लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए की पहली रैली थी. वहीं किसी चुनावी रैली में 10 साल बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ नजर आए. इससे पहले दोनों नेता लुधियाना में रैली के दौरान साथ नजर आए थे. 2013 में नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी को एनडीए के तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने के कारण अलग हो गए थे.

पटना के गांधी मैदान में संकल्प रैली के दौरान

नीतीश ने मोदी को नहीं आने दिया था बिहार
एनडीए में रहते हुए नीतीश कुमार ने कभी गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने दिया था. लेकिन, इस बार नीतीश और मोदी एक साथ एक मंच पर थे. ऐसे में बदले हालत के बीच दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के काम की खूब तारीफ की. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता को यह साथ कितना पंसद है?

पटना: संकल्प रैली से एनडीए ने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार एनडीए के सभी दिग्गज मौजूद थे. इस दौरान एनडीए नेताओं ने प्रधानमंत्री का खूब गुणगान किया. मुख्यमंत्री नीतीश हो, चाहे रामविलास पासवान या सुशील मोदी, सभी ने जमकर मोदी गुणगान किया.

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में जो काम नहीं हुआ उसे पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है. उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी का सीना 56 इंच नहीं बल्कि 156 इंच का है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है. सवर्ण गरीबों को 10 फीसदी आरक्षण देने पर भी नीतीश ने प्रधानमंत्री की तारीफ की.

पाकिस्तान पर जवाबी हमले की तारीफ
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में बिहार की सभी 40 सीट जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि 10 गीदड़ मिलकर शेर से मुकाबला करना चाह रहे हैं. तीनों नेताओं ने पाकिस्तान पर जवाबी हमले को लेकर भी प्रधानमंत्री की खूब तारीफ की.

undefined

संकल्प रैली पर लालू का तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत 'भारत माता की जय' के नारे के साथ किया. वहीं, बारिश के बावजूद भी लोग गांधी मैदान में डटे रहे. बीजेपी का दावा है कि संकल्प रैली बिहार के राजनीतिक इतिहास की सबसे सफल रैली है. वहीं, राजद सुप्रीमो लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि इतने लोग तो वे चाय पीने रुकते हैं तो आ जाते हैं.

10 साल बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश एक साथ
गौरतलब है कि संकल्प रैली लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में एनडीए की पहली रैली थी. वहीं किसी चुनावी रैली में 10 साल बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ नजर आए. इससे पहले दोनों नेता लुधियाना में रैली के दौरान साथ नजर आए थे. 2013 में नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी को एनडीए के तरफ से प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाए जाने के कारण अलग हो गए थे.

पटना के गांधी मैदान में संकल्प रैली के दौरान

नीतीश ने मोदी को नहीं आने दिया था बिहार
एनडीए में रहते हुए नीतीश कुमार ने कभी गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने दिया था. लेकिन, इस बार नीतीश और मोदी एक साथ एक मंच पर थे. ऐसे में बदले हालत के बीच दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के काम की खूब तारीफ की. अब देखना दिलचस्प होगा कि बिहार की जनता को यह साथ कितना पंसद है?

Intro:पटना-पटना--संकल्प रैली से बिहार में एन डी ए ने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है। रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार इंडिया के सभी दिग्गज मौजूद थे। संकल्प रैली में इंडिया नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर गुणगान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हो चाहे राम विलास पासवान या फिर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सबने मोदी गुण गान में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने में कोई कोर कसर नही छोड़ा।


Body:केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहां आजादी के बाद 70 सालों में जो काम नहीं हुआ 5 सालों में नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है रामविलास पासवान ने यह भी कहा कि 56 इंच नहीं नरेंद्र मोदी का सीना 156 इंच का है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा केंद्र से पूरा सहयोग मिल रहा है 10% आरक्षण देने पर भी नरेंद्र मोदी की तारीफ की और कहां 2019 में सभी 40 सीट जीतकर फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा दस गीदड़ मिलकर शेर से मुकाबला करना चाह रहे हैं। तीनों नेताओं ने पाकिस्तान पर जवाबी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय घोस के नारे के साथ की। वहीं भीड़ बारिश के बावजूद मैदान में डटे रहे जो मिला उसी को बारिश से बचाव के लिए सर पर रख लिया।


Conclusion:एन डी ए की पहली रैली थी और किसी चुनावी रैली में 10 साल बाद नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार एक साथ नजर आए उससे पहले लुधियाना में एक साथ रैली में नजर आए थे लेकिन 2013 में नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो गए और उससे पहले नीतीश कभी नरेंद्र मोदी को बिहार में चुनाव प्रचार में आने नहीं दिए थे 2013 में जो गांधी मैदान में रैली हुई उस समय नीतीश अलग हो चुके थे लेकिन इस बार नीतीश साथ है इसलिए नजारा भी बदला बदला था।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.