पटना: बिहार सरकार के उद्योग मंत्री श्याम रजक ने विभागीय बजट पर सरकार का पक्ष रखा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में उद्योग-धंधा स्थापित करने के लिए हमारी कोशिश जारी है. उन्होंने कहा कि सूबे में उद्योगपतियों के लिए कानून-व्यवस्था नहीं, जमीन बड़ी समस्या है.
भारी उद्योग के लिए प्रयासरत
विभागीय बजट पर सरकार का पक्ष रखते हुए उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में भारी उद्योग लगाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि बुनकरों के लिए भी सरकार कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.
खादी ग्राम उद्योग को बढ़ावा
मंत्री ने कहा कि खादी ग्राम उद्योग के बढ़ावे के लिए भी सरकार कई नए योजनाओं पर काम कर रही है. खादी को रेडीमेड गारमेंट के साथ जोड़कर आधुनिक वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है. खादी का ऑनलाइन मार्केटिंग अमेजिंग इंडिया द्वारा कराया जा रहा है. इस ऑनलाइन वेबसाइट पर 70 डिजाइन के खादी के कपड़े उपलब्ध है.
उद्योग के लिए जमीन की समस्या
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि बिहार में उद्योगपतियों को बिजली और कानून-व्यवस्था की परेशानी नहीं है, बल्कि यहां जमीन की समस्या है.
अंतिम पायदान के लोगों को मिलेगा लाभ
श्याम रजक ने कहा कि हमारी कोशिश है कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को भी लाभ मिले. उन्होंने कहा कि 38 हजार आवेदन उद्योग विभाग को प्राप्त हुए हैं. अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को 10 लाख तक उद्योग लगाने के लिए सरकार सहायता राशि देती है. 10 लाख में 5 लाख अनुदान और 5 लाख ऋण की राशि है. यह ऋण बिना किसी ब्याज के बिहार सरकार द्वारा दिया जा रहा है.