पटना: बिहार में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था भी लगातार खराब होती जा रही है. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि सरकार पूरी तरह से विफल हो रही है.
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा- ''भाजपाई नीतीश के इस राज का कोई नामकरण नहीं करना. बिहार में ऑक्सीजन, वैक्सीन, इंजेक्शन, बेड की तो छोड़िए साधारण बुख़ार का दवा तक नहीं मिल रहा. मुख्यमंत्री इस पर कोई जवाब भी नहीं देगा.''
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन की मौत पर मांझी का लालू यादव पर हमला, कहा- साहब के साथ जो किया याद रखा जाएगा
कोरोना कुप्रबंधन पर हमलावर हुए तेजस्वी
इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार की विफलता को लेकर तंज ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि बिहार से NDA के 40 में से 39 लोकसभा सांसद, 9 राज्यसभा सांसद और 5 केंद्रीय मंत्री हैं. 16 वर्षों से NDA के CM नीतीश कुमार और दो-दो उपमुख्यमंत्री है. इसके बाद भी बिहार वैक्सीन, ऑक्सीजन और बेड की उपलब्धता में देश में सबसे निचले पायदान पर है. ये सरकार की विफलता को दिखाता है.
ये भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने दी तेजस्वी की राजनीति को दफन करने की चेतावनी, तो हिल गया लालू परिवार!
लालू ने बुलाई पार्टी विधायकों की वर्चुअल बैठक
बता दें कि लालू यादव काफी लंबे समय तक जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आ चुके हैं. जेल में रहने के कारण लालू यादव काफी समय से राजनीति से दूर थे. लेकिन अब जेल से बाहर आते ही वे फिर से एक्टिव होने लगे हैं. लालू जल्द पार्टी के सभी उम्मीदवारों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने वाले हैं.
बिहार में कोरोना से हालात बेकाबू
बिहार में भी कोरोना को लेकर हालात बिगड़ते जा रहे हैं. राज्य में हर दिन संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. हालात इतने बुरे हो गए हैं कि अस्पतालों में बेड् की कमी हो गई है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 14 हजार 836 नए मरीज मिले. तो वहीं 61 कोरोना मरीजों की मौत हो भी हो गई.