पटना: बिहार में विधान परिषद की स्थानीय निकाय (Bihar Legislative Council Election) का 24 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं. एनडीए में सीटों का बंटवारा तो हो गया है, लेकिन महागठबंधन में अभी किसी भी पार्टी ने सीटों की औपचारिक घोषणा नहीं की है. आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) 10 फरवरी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने दिल्ली से पटना आ गए हैं, कहा जा रहा है इसी बैठक के बाद विधान परिषद चुनाव में गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला हो सकता है. फिलहाल इस मामले पर लालू भी कुछ बोलने से इनकार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: आखिरी वक्त में टली RJD उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, अब लालू यादव करेंगे फैसला
पटना में कांग्रेस को लेकर मीडिया के बार-बार सवाल पूछने पर आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग लड़ाई मत लगाइए, काम होने दीजिए. हालांकि उन्होंने कहा कि केंद्र की राजनीति में राष्ट्रीय हित में आरजेडी कांग्रेस के साथ है.
वहीं नीतीश कुमार को लेकर लालू यादव ने कहा कि ये सच है कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए किसी के भी पास जा सकते हैं. हालांकि उन्होंने बीजेपी सांसद छेदी पासवान के बयान का विरोध किया जिसमें उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार कुर्सी के लिए दाऊद इब्राहिम से भी हाथ मिला सकते हैं. लालू ने कहा कि छेदी पासवान को ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए थी.
बिहार में नीतीश सरकार की स्थिति पर लालू यादव ने कहा कि यहां अस्थिरता आती है तो हम भी उस समय फैसला करेंगे कि क्या करना है. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आप हमसे बेहतर जानते हैं कि प्रदेश में एनडीए की सरकार कितने दिन चलेगी.
ये भी पढ़ें: लालू यादव पहुंचे पटना, आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होंगे शामिल
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा कि गुरुवार को होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के एजेंडे तय होंगे. अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने से पहले इसका जनतांत्रिक तरीके से चुनाव भी होना है. जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी को लालू रांची के लिए रवाना होंगे, जहां 15 फरवरी को चारा घोटाला के मामले में सुनवाई होनी है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Elections: राजद-कांग्रेस में होगा सीटों का तालमेल? लालू के फैसले पर टिकी सबकी नजर
ये भी पढ़ें: Karnataka hijab controversy : कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले लालू- गृह युद्ध की तरफ बढ़ रहा है देश
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP