पटना: राष्ट्रीय जनता दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive meeting) के बाद तय कार्यक्रम के मुताबिक आज, शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) देशव्यापी सदस्यता अभियान (RJD membership drive) की शुरुआत की. पार्टी ने अगले 4 महीने में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. लालू यादव पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को सबसे पहले सदस्यता दिलायी.
सदस्यता अभियान के शुभारंभ का ये कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से सभी जगह प्रसारित हुआ. लालू यादव के सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद बिहार समेत सभी राज्यों में सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गयी. सभी जिलों से पार्टी के नेता मेंबरशिप वाउचर लेकर पहुंच गये हैं. मेंबरशिप फी 10 रुपये रखी गई है. यह अभियान 30 जून तक जोर-शोर से बिहार समेत तमाम जगहों पर चलेगा. वहीं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सांगठनिक चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी ने शुक्रवार को बताया था कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जो कार्यक्रम तय किए गए हैं, उसी के हिसाब से राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. सभी जिलों में यह अभियान पूरे जोर-शोर से चलेगा.
ये भी पढ़ें: सीबीआई कोर्ट कैंपस में अशोक चायवाले के मुरीद हैं लालू, पिये बिना नहीं लौटते राजद सुप्रीमो
सदस्यता अभियान के समाप्त होने के बाद कार्यकारिणी द्वारा तय किए गए शेड्यूल के मुताबिक बूथ स्तर, पंचायत स्तर, प्रखंड स्तर और जिला स्तर का चुनाव होगा. अक्टूबर महीने में पार्टी की नई प्रदेश समिति और राष्ट्रीय समिति का गठन होगा. दिल्ली में 11 अक्टूबर को पार्टी का खुला अधिवेशन होगा, जिसमें नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा.
ये भी पढ़ें: लालू यादव के सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत, बिहार में होगा बड़े बदलाव का कारण?
- RJD के संगठनात्मक चुनाव के प्रमुख कार्यक्रमों की तारीख:
- लालू यादव द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत 12 फरवरी 2022
- प्राथमिक और सक्रिय सदस्यों की भर्ती की आखिरी तारीख 30 जून 2022
- सदस्यों की सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि 13 अगस्त 2022
- प्राथमिक और पंचायत इकाई के सदस्यों के चुनाव की तिथि 16 अगस्त से 23 अगस्त 2022
- प्रखंड इकाई के सदस्यों के चुनाव की तिथि 23 अगस्त से 26 अगस्त 2022
- प्रखंड इकाइयों और प्रखंडों से जिला परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि 29 अगस्त से 2 सितंबर 2022
- जिला इकाइयों एवं जिला से राज्य परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि 6 सितंबर से 12 सितंबर 2022
- राज्य परिषद की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों और राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के चुनाव की तिथि 21 सितंबर 2022
- राष्ट्रीय अधिवेशन के मसविदों और प्रस्तावों पर विचार के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 10 अक्टूबर 2022
- राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव और नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनता दल का खुला अधिवेशन 11 अक्टूबर 2022
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP