ETV Bharat / city

लालू की बेटी ने कंगना को बताया 'सावरकर का वंशज', कहा- तू फर्जी झांसी की रानी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट के द्वारा आजादी को भीख बताने वाले बयान पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने उनपर करारा हमला बोला है. उन्होंने कंगना को फर्जी झांसी की रानी, सत्ता की दासी सहित अन्य संज्ञा से संबोधित किया है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहिणी आचार्य-कंगना रनौट
रोहिणी आचार्य-कंगना रनौट
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 5:01 PM IST

पटनाः हाल ही में कंगना रनौट (Kangana Ranaut) को प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मश्री' (Padma Shri) से सम्मानित किया गया है. सम्मान मिलने के बाद कंगना ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देश को असली आजादी 2014 में मिली. उनके इस बयान के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी कंगना को खरी-खोटी सुनाई है.

इसे भी पढ़ें- आजादी को लेकर कंगना रनौत की टिप्पणी पर बोले वरुण गांधी - इसे पागलपन कहूं या देशद्रोह

कंगना के इस विवावित बयान को लेकर डॉ रोहिणी आचार्य ने बिना कंगना का नाम लिए दनादन कई ट्वीट किए. उन्होंने कंगना का नाम लिए बिना लिखा, 'शहीदों की जान जिसे भीख लगती है, फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है.' एक दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा कि 'नया इतिहास लिखा जाएगा, आजादी को भीख बताकर, अंधभक्तों के पप्पा का गुणगान किया जाएगा.'

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कंगना रनौट पर साधा निशाना
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कंगना रनौट पर साधा निशाना

रोहिणी ने कंगना पर कई अन्य ट्वीट भी किए. उन्होंने लिखा...

  • 'आजादी को भीख बताया करती है, हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को अपमान कर अंधभक्तों के पप्पा के गुणगान में चरण वंदना किया करती है.'
  • 'शहीदों का अपमान किया करो, अंधभक्तों के पप्पा से पद्मश्री अवॉर्ड लिया करो'
  • 'ये माफी... वीर सावरकर के वंशज हैं, आजादी को भीख बताकर पद्मश्री अवार्ड पा लेते हैं.'
  • 'ये कौन सी आजादी दिलाई तूने, सत्ता के चरण वंदन में दासी का फर्ज निभाया तूने.'

बता दें कि पद्मश्री मिलने के 2 दिन बाद कंगना रनौट ने एक टीवी चैनल पर देश को 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था. उन्होंने कहा था कि देश को आजादी 2014 में मिली है. कंगना के इस बयान के बाद लोगों ने उनपर तरह-तरह की टिपण्णियां करनी शुरू कर दी.

हरेकला हजब्बा, तुलसी गौड़ा, राहीबाई सोमा पोपेरे जैसे गुमनाम नायकों को सम्मान दिए जाने के बाद जहां लोगों ने सरकार के इस कदम की खूब तारीफ की थी, वहीं कंगना के सम्मान मिलने और फिर इस तरह के विवादित बयान देने पर सवाल भी उठने लगे.

इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल

कंगना के इस बयान पर भाजपा सांसद वरुण गांधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी निशाना साधा था. वरुण ने कहा था कि इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?' वहीं, मांझी ने कंगना से पद्मश्री वापस लिए जाने की मांग की थी.

पटनाः हाल ही में कंगना रनौट (Kangana Ranaut) को प्रतिष्ठित सम्मान 'पद्मश्री' (Padma Shri) से सम्मानित किया गया है. सम्मान मिलने के बाद कंगना ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि देश को असली आजादी 2014 में मिली. उनके इस बयान के बाद लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहने वाली लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने भी कंगना को खरी-खोटी सुनाई है.

इसे भी पढ़ें- आजादी को लेकर कंगना रनौत की टिप्पणी पर बोले वरुण गांधी - इसे पागलपन कहूं या देशद्रोह

कंगना के इस विवावित बयान को लेकर डॉ रोहिणी आचार्य ने बिना कंगना का नाम लिए दनादन कई ट्वीट किए. उन्होंने कंगना का नाम लिए बिना लिखा, 'शहीदों की जान जिसे भीख लगती है, फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है.' एक दूसरे ट्वीट में रोहिणी ने लिखा कि 'नया इतिहास लिखा जाएगा, आजादी को भीख बताकर, अंधभक्तों के पप्पा का गुणगान किया जाएगा.'

रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कंगना रनौट पर साधा निशाना
रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कंगना रनौट पर साधा निशाना

रोहिणी ने कंगना पर कई अन्य ट्वीट भी किए. उन्होंने लिखा...

  • 'आजादी को भीख बताया करती है, हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को अपमान कर अंधभक्तों के पप्पा के गुणगान में चरण वंदना किया करती है.'
  • 'शहीदों का अपमान किया करो, अंधभक्तों के पप्पा से पद्मश्री अवॉर्ड लिया करो'
  • 'ये माफी... वीर सावरकर के वंशज हैं, आजादी को भीख बताकर पद्मश्री अवार्ड पा लेते हैं.'
  • 'ये कौन सी आजादी दिलाई तूने, सत्ता के चरण वंदन में दासी का फर्ज निभाया तूने.'

बता दें कि पद्मश्री मिलने के 2 दिन बाद कंगना रनौट ने एक टीवी चैनल पर देश को 1947 में मिली आजादी को भीख बताया था. उन्होंने कहा था कि देश को आजादी 2014 में मिली है. कंगना के इस बयान के बाद लोगों ने उनपर तरह-तरह की टिपण्णियां करनी शुरू कर दी.

हरेकला हजब्बा, तुलसी गौड़ा, राहीबाई सोमा पोपेरे जैसे गुमनाम नायकों को सम्मान दिए जाने के बाद जहां लोगों ने सरकार के इस कदम की खूब तारीफ की थी, वहीं कंगना के सम्मान मिलने और फिर इस तरह के विवादित बयान देने पर सवाल भी उठने लगे.

इसे भी पढ़ें- Bihar Politics: राजनीति में एंट्री की तैयारी कर रही लालू की लाडली! बयानों से मचा दिया है हलचल

कंगना के इस बयान पर भाजपा सांसद वरुण गांधी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी निशाना साधा था. वरुण ने कहा था कि इस सोच को मैं पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह?' वहीं, मांझी ने कंगना से पद्मश्री वापस लिए जाने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.