पटना: भले ही दशहरा (Dussehra) खत्म हो गया हो और तमाम जगहों पर रावण दहन (Ravana Dahan) भी हो गया हो, लेकिन रावण को लेकर बिहार की सियासत (Bihar politics) गरमायी हुई है. रावण के बेटे से तेजस्वी यादव (Yadav) की तुलना करने वाले जेडीयू नेता अजय आलोक (Ajay Alok) पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने जोरदार हमला किया है और बेहद की तल्ख शब्दों का इस्तेमाल किया है.
ये भी पढ़ें: लालू की तस्वीर शेयर कर तेजप्रताप ने कहा- मेरे पिता जैसा मुख्यमंत्री और कोई नहीं हो सकता
दरअसल जेडीयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने शुक्रवार को ट्वीट कर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया था और उनकी तुलना रावण के बेटे से कर दी थी. आरजेडी के एक ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था, 'सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं, रावण का बेटा अब रावण को ही मारता और जलाता हैं, सत्ता का ये लोभ मुग़लों में जन्मजात पाया जाता था अब यहाँ दिखता हैं, विजयादशमी की सबको शुभकामनाएँ.'
-
सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं , रावण का बेटा अब रावण को ही मारता और जलाता हैं , सत्ता का ये लोभ मुग़लों में जन्मजात पाया जाता था अब यहाँ दिखता हैं , विजयादशमी की सबको शुभकामनाएँ https://t.co/w5bZlFHxpp
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं , रावण का बेटा अब रावण को ही मारता और जलाता हैं , सत्ता का ये लोभ मुग़लों में जन्मजात पाया जाता था अब यहाँ दिखता हैं , विजयादशमी की सबको शुभकामनाएँ https://t.co/w5bZlFHxpp
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 15, 2021सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं , रावण का बेटा अब रावण को ही मारता और जलाता हैं , सत्ता का ये लोभ मुग़लों में जन्मजात पाया जाता था अब यहाँ दिखता हैं , विजयादशमी की सबको शुभकामनाएँ https://t.co/w5bZlFHxpp
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) October 15, 2021
अजय आलोक के इस ट्वीट के बाद आरजेडी ने उन पर पलटवार किया है. ट्वीट में लिए उनके 'दौड़' शब्द को लेकर आरजेडी भोजपुर (RJD Bhojpur) के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'दौड़ नहीं दौर होता है मूर्ख @alok_ajay! मर्यादा में रहो। जिस तरह घूँघट ओढ़कर कोरोना काल में मुँह छूपाए थे, उसी तरह मउगा बनकर घर में बैठो. तुम्हारे पिता रावण नहीं एक अच्छे वैद्य हैं. उन्हीं के हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपनी नपुंसकता और पागलपन दोनों का इलाज़ करवाओ.'
-
दौड़ नहीं दौर होता है मूर्ख @alok_ajay!
— RJD Bhojpur (@bhojpur_rjd) October 15, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मर्यादा में रहो। जिस तरह घूँघट ओढ़कर कोरोना काल में मुँह छूपाए थे, उसी तरह मउगा बनकर घर में बैठो।
तुम्हारे पिता रावण नहीं एक अच्छे वैद्य हैं। उन्हीं के हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपनी नपुंसकता और पागलपन दोनों का इलाज़ करवाओ। https://t.co/nv9VYwHl8d pic.twitter.com/yZ8UMuvVX5
">दौड़ नहीं दौर होता है मूर्ख @alok_ajay!
— RJD Bhojpur (@bhojpur_rjd) October 15, 2021
मर्यादा में रहो। जिस तरह घूँघट ओढ़कर कोरोना काल में मुँह छूपाए थे, उसी तरह मउगा बनकर घर में बैठो।
तुम्हारे पिता रावण नहीं एक अच्छे वैद्य हैं। उन्हीं के हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपनी नपुंसकता और पागलपन दोनों का इलाज़ करवाओ। https://t.co/nv9VYwHl8d pic.twitter.com/yZ8UMuvVX5दौड़ नहीं दौर होता है मूर्ख @alok_ajay!
— RJD Bhojpur (@bhojpur_rjd) October 15, 2021
मर्यादा में रहो। जिस तरह घूँघट ओढ़कर कोरोना काल में मुँह छूपाए थे, उसी तरह मउगा बनकर घर में बैठो।
तुम्हारे पिता रावण नहीं एक अच्छे वैद्य हैं। उन्हीं के हॉस्पिटल में भर्ती होकर अपनी नपुंसकता और पागलपन दोनों का इलाज़ करवाओ। https://t.co/nv9VYwHl8d pic.twitter.com/yZ8UMuvVX5
बात यहीं आकर नहीं थमी, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पार्टी भी अब इसमें कूद पड़ी हैं. उन्होंने भी ट्वीट के जरिए जेडीयू नेता को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने अजय आलोक को 'दो कौड़ी के दलाल' से लेकर कई तरह की बेहद तल्ख बातें कह दीं.
-
दो कौड़ी के दलाल
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कोरोना काल में लाल घूँघट में
मुँह छुपा कर बैठा था
बालिकागृह कांड के बलात्कारी के तेल मालिश करने में जो लगा था.. https://t.co/Jj98mW6TxH
">दो कौड़ी के दलाल
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 16, 2021
कोरोना काल में लाल घूँघट में
मुँह छुपा कर बैठा था
बालिकागृह कांड के बलात्कारी के तेल मालिश करने में जो लगा था.. https://t.co/Jj98mW6TxHदो कौड़ी के दलाल
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) October 16, 2021
कोरोना काल में लाल घूँघट में
मुँह छुपा कर बैठा था
बालिकागृह कांड के बलात्कारी के तेल मालिश करने में जो लगा था.. https://t.co/Jj98mW6TxH
रोहिणी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'दो कौड़ी के दलाल, कोरोना काल में लाल घूँघट में मुँह छुपा कर बैठा था. बालिकागृह कांड के बलात्कारी के तेल मालिश करने में जो लगा था..'
ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान जा रहे हैं तेजप्रताप! RJD का दावा- पार्टी के खिलाफ नहीं करेंगे प्रचार
आपको बताएं कि जिस 'दौड़' और 'दौर' शब्द को लेकर पहले आरजेडी भोजपुर और फिर रोहिणी आचार्य ने अजय आलोक की क्लास ली है, उनके अलग-अलग मतलब होते हैं. दौड़ का मतलब दौड़ना होता है, जबकि दौर का अर्थ चक्कर लगाना और एक काल चक्र को बताना होता है. जाहिर है अजय आलोक अपने ट्वीट में 'सही में कलियुग़ का सबसे ख़राब दौड़ हैं' की जगह सही में कलयुग का सबसे खराब दौर कहना चाहते होंगे, लेकिन गलती से दौर की जगह दौड़ लिखा गया है.