पटना/मुंगेर: जब से आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) दिल्ली से बिहार लौटे हैं, सूबे की सियासत में जबरदस्त गरमी आ गई है. एक-दूसरे पर जमकर जुबानी वार हो रहे हैं. इस बीच आरजेडी चीफ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 'गोली मरवाने' वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हम काहे आपको गोली मारेंगे, आप तो खुद ही मर जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 'लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली मरवा देंगे', नीतीश कुमार का बड़ा बयान
मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुमार साह (Arun Kumar Sah) के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने सीएम पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैंने तो कहा था कि उपचुनाव में नीतीश कुमार का विसर्जन कर देंगे लेकिन अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि हम उनको गोली मरवा देंगे. लालू ने आगे कहा कि अरे भाई हम क्यों आपको मरवाएंगे. आप तो खुद ही मर जाओगे.
"हमने कहा कि नीतीश कुमार का विसर्जन कर देंगे. विसर्जन का मतलब कह दिया कि हमको गोली मार देंगे लालू. हम काहे तुमको गोली मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे"- लालू प्रसाद यादव, अध्यक्ष, आरजेडी
ये भी पढ़ें: तारापुर में लालू का शंखनाद- 'तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं'
दरअसल, मंगलवार को पटना में मीडिया से बातचीत करते सीएम ने लालू के 'विसर्जन' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लालू जी चाहेंगे तो हमें गोली भी मरवा देंगे, सबसे अच्छा यही होगा. बाकी कुछ तो वे कर नहीं सकते हैं. हां अगर वे चाहें तो मुझे गोली जरूर मरवा सकते हैं और कुछ नहीं कर सकते हैं. कुछ लोगों की आदत है कि मेरे बारे में कुछ भी बोल देना. हां ये जरूर है कि मेरे ऊपर कुछ बोलेंगे तभी न पब्लिसिटी मिलेगी.
"गोलिये मरवा दें, सबसे अच्छा यही होगा. बाकी कुछ नहीं कर सकते हैं. अगर चाहें तो गोली मरवा सकते हैं और कुछ नहीं करवा सकते हैं"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार