ETV Bharat / city

लालू के 'हनुमान' भोला यादव की गिरफ्तारी से बढ़ सकती है लालू यादव की परेशानी - Patna News

लालू यादव के सहयोगियों के साथ-साथ अब उनके परिवार पर भी सीबीआई का शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआई ने भोला यादव (Bhola Yadav Arrested) और हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया है. लालू के कार्यकाल भोला यादव उनके ओएसडी थे जबकि हृदयानंद चौधरी की रेलवे में नियुक्ति हुई थी. सीबीआई की कार्रवाई के बाद लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें (Lalu Yadav in Trouble) बढ़ सकती हैं. पढ़ें पूरी खबर

भोला यादव गिरफ्तार
भोला यादव गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 27, 2022, 7:52 PM IST

पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक भोला यादव की गिरफ्तारी (Bhola Yadav Arrested) के बाद पार्टी में खलबली मच गई है. कहा जा रहा है कि पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Bhola Yadav arrest may increase Lalu trouble) की मुश्किलें भी अब बढ़ सकती हैं. भोला यादव और हृदयानंद चौधरी गिरफ्तारी के बाद दोनों को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत (Delhi CBI Court) के सामने पेश किया गया, जहां से उनको 2 अगस्त तक पूछताछ के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: भोला यादव के बाद CBI ने हृदयानंद चौधरी को किया गिरफ्तार, लालू की बेटी को गिफ्ट की थी जमीन

सीबीआई ने चार जगहों पर की छापेमारी: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के हनुमान (Lalu Yadav Hanuman Bhola Yadav) कहे जाने वाले भोला यादव के पटना, दरभंगा और नई दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई से पार्टी में जहां खलबली मच गई है वहीं लालू परिवार की चिंता भी बढ़ गई है. भोला यादव का लालू प्रसाद के परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. चारा घोटाले के मामले में भी अदालती कारवाई में भोला यादव मुख्य भूमिका निभाते थे. लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री काल से ही भोला यादव का इस परिवार से नजदीकी संबंध बताया जाता है. भोला यादव की गिरफ्तारी को लेकर आरजेडी के नेता भी बहुत कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

बढ़ सकती है लालू यादव की परेशानी : आरजेडी के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मीडिया द्वारा ही इसकी जानकारी मिली है, जब तक सही मालूम नहीं चलता है तो क्या बोले. उन्होंने कहा कि विपक्ष को परेशान किया जा रहा है. इधर, बीजेपी के नेता और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. जो भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति हासिल किए है उन्हें तो उसकी कीमत चुकानी होगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि भोला यादव आरजेडी अध्यक्ष के ओएसडी के पद पर भी थे. आरजेडी अध्यक्ष जब रेल मंत्री के पद पर थे उस समय उनके सारे काम की जानकारी उन्हें (पूर्व विधायक) होती थी. उन्होंने कहा कि सीबीआई को कुछ जानकारी मिली होगी तो गिरफ्तारी हुई है.

रेलवे भर्ती घोटाला मामले में हृदयानंद चौधरी गिरफ्तार : इस बीच, रेलवे नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद हृदयानंद चौधरी को कोर्ट में पेश किया है. हृदयानंद चौधरी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत है. बता दें कि गोपालगंज के इटवा गांव से हृदयानंद चौधरी का संबंध रहा है. दरअसल, रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावनात्मक बहन बताकर उन्हें जमीन गिफ्ट की (Hema Yadav In Land for Job Scam) थी. यह बयान खुद रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी का ने दिया था. दरअसल, मई 2022 को सीबीआई की चार सदस्‍यीय टीम को पूछताछ के दौरान उन्‍होंने यह जानकारी दी थी. उस दौरान सीबीआइ की टीम ने घर की तलाशी के बाद कई कागजात ओर पासबुक जब्‍त किए थे.

पटना: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक भोला यादव की गिरफ्तारी (Bhola Yadav Arrested) के बाद पार्टी में खलबली मच गई है. कहा जा रहा है कि पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Bhola Yadav arrest may increase Lalu trouble) की मुश्किलें भी अब बढ़ सकती हैं. भोला यादव और हृदयानंद चौधरी गिरफ्तारी के बाद दोनों को दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत (Delhi CBI Court) के सामने पेश किया गया, जहां से उनको 2 अगस्त तक पूछताछ के लिए सीबीआई की रिमांड पर भेजा गया है.

ये भी पढ़ें: भोला यादव के बाद CBI ने हृदयानंद चौधरी को किया गिरफ्तार, लालू की बेटी को गिफ्ट की थी जमीन

सीबीआई ने चार जगहों पर की छापेमारी: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के हनुमान (Lalu Yadav Hanuman Bhola Yadav) कहे जाने वाले भोला यादव के पटना, दरभंगा और नई दिल्ली स्थित ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई से पार्टी में जहां खलबली मच गई है वहीं लालू परिवार की चिंता भी बढ़ गई है. भोला यादव का लालू प्रसाद के परिवार से पुराना रिश्ता रहा है. चारा घोटाले के मामले में भी अदालती कारवाई में भोला यादव मुख्य भूमिका निभाते थे. लालू प्रसाद के मुख्यमंत्री काल से ही भोला यादव का इस परिवार से नजदीकी संबंध बताया जाता है. भोला यादव की गिरफ्तारी को लेकर आरजेडी के नेता भी बहुत कुछ खुलकर नहीं बोल रहे हैं.

बढ़ सकती है लालू यादव की परेशानी : आरजेडी के नेता और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा कि मीडिया द्वारा ही इसकी जानकारी मिली है, जब तक सही मालूम नहीं चलता है तो क्या बोले. उन्होंने कहा कि विपक्ष को परेशान किया जा रहा है. इधर, बीजेपी के नेता और बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा. जो भ्रष्टाचार से अकूत संपत्ति हासिल किए है उन्हें तो उसकी कीमत चुकानी होगी. बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि भोला यादव आरजेडी अध्यक्ष के ओएसडी के पद पर भी थे. आरजेडी अध्यक्ष जब रेल मंत्री के पद पर थे उस समय उनके सारे काम की जानकारी उन्हें (पूर्व विधायक) होती थी. उन्होंने कहा कि सीबीआई को कुछ जानकारी मिली होगी तो गिरफ्तारी हुई है.

रेलवे भर्ती घोटाला मामले में हृदयानंद चौधरी गिरफ्तार : इस बीच, रेलवे नौकरी घोटाला मामले में सीबीआई ने हृदयानंद चौधरी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने गिरफ्तारी के बाद हृदयानंद चौधरी को कोर्ट में पेश किया है. हृदयानंद चौधरी पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत है. बता दें कि गोपालगंज के इटवा गांव से हृदयानंद चौधरी का संबंध रहा है. दरअसल, रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी हेमा यादव को अपनी भावनात्मक बहन बताकर उन्हें जमीन गिफ्ट की (Hema Yadav In Land for Job Scam) थी. यह बयान खुद रेलकर्मी हृदयानंद चौधरी के बड़े भाई देवेंद्र चौधरी का ने दिया था. दरअसल, मई 2022 को सीबीआई की चार सदस्‍यीय टीम को पूछताछ के दौरान उन्‍होंने यह जानकारी दी थी. उस दौरान सीबीआइ की टीम ने घर की तलाशी के बाद कई कागजात ओर पासबुक जब्‍त किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.