पटना: राजधानी पटना में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामले में दानापुर से (Two Incidents Of Theft From Danapur) चोरी की दो घटना सामने आयी है. दानापुर थाना क्षेत्र में एक बंद घर से एक लाख कैश समेत 6 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. वहीं रूपसपुर थाना के रूपसपुर दीघा (Rupaspur Digha Road) रोड में सैनिक कॉलोनी से पत्रकार प्रभात कुमार के बंद घर से दो लाख की संपत्ति की चोरी हो गई.
ये भी पढ़ें- पिता को गिफ्ट देने के लिए दुबई से ला रहा था ब्रांडेड स्कॉच, पटना पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
आपको बताएं कि दानापुर इलाके में बेखौफ चोरों ने बीती रात थाने के झखड़ी महादेव डॉ आरके चौबे गली निवासी सेवानिवृत दूरसंचार कर्मी दिलीप कुमार के बंद घर से एक लाख नकद समेत छह लाख की संपत्ति की चोरी कर ली है. इस संबंध में दिपील कुमार ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. वहीं रूपसपुर थाने के रूपसपुर-दीघा रोड पाया संख्या 234 के पास सैनिक कॉलोनी में पत्रकार प्रभात कुमार के बंद घर की कुंडी तोड़कर करीब दो लाख की संपत्ति चोरी हुई है.
दरअसल पटना में लगातार चोरी, छिनतई, लूट,चेन स्नैचिंग और मोबाइल छीनने की घटना हो रही है. जिससे पुलिस की गश्ती और सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करने में जुट गई है. प्राथमिकी में पीड़ित दिलीप ने बताया कि रविवार को अपने रिश्तेदार की शादी में भाग लेने के लिए पूरा परिवार घर बंद कर पटना गए थे. सोमवार को देर शाम जब घर आया तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें- मुंगेर दौरे पर CM नीतीश, एक क्लिक में जानें पूरा शेड्यूल
वहीं, उन्होंने बताया कि पुत्री की शादी के लिए रखे एक लाख रूपये कैश और पांच लाख की जेवरात पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. चोरों ने टीवी, साड़ी समेत कीमती सामान की भी चोरी कर ली है. मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार साहा ने बताया कि, मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
आपको बता दें कि दूसरा मामला रूपसपुर थाने के रूपसपुर-दीघा रोड पाया संख्या 234 के पास सैनिक कॉलोनी में पत्रकार प्रभात कुमार के बंद घर का कुंडी तोड़कर करीब दो लाख की संपत्ति की चोरी का है, रुपशपुर थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से चोरों का शिनाख्त कर छापेमारी किया जा रहा है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर मामला का खुलासा करने का दावा किया है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP