ETV Bharat / city

पूर्णिया अग्निकांड: मझुवा के पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आया श्रम विभाग - patna news

पूर्णिया अग्निकांड के पीड़ितों को हर संभव सहायता देने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं. विभागीय मंत्री जिवेश कुमार ने सभी पीड़ितों को तात्कालिक सहायता मुहैया कराने का आदेश दिया है.

पूर्णिया
पूर्णिया अग्निकांड
author img

By

Published : May 26, 2021, 5:10 PM IST

Updated : May 26, 2021, 5:15 PM IST

पटना: पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड अंतर्गत नियामतपुर गांव में अग्नि कांड से पीड़ित महादलित टोला के लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए श्रम संसाधन विभाग आगे आया है. विभागीय मंत्री जिवेश कुमार ने सभी पीड़ितों को व्यक्तिगत रूप से तात्कालिक सहायता मुहैया कराने हेतु जिले के श्रम अधीक्षक और स्थानीय अधिकारी से फोन पर बातचीत की. साथ ही उनके जीवन सामान्य बनाने में सहयोग करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया के बायसी में दलितों के बस्ती उजाड़ने के मामले में बिफरी CPI(M), सरकार से कार्रवाई की मांग

'यह बहुत ही अमानवीय कृत्य है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम ही होगा. इस प्रकार का क्रूर कृत्य करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इस वैश्विक महामारी में जब हम सब आपसी समन्वय और सहयोग से एक दुसरे का साथ दे रहे हैं और बंधुता की ओर कदम बढा रहे हैं, फिर भी अगर किसी खास समुदाय द्वारा महादलितों पर अत्याचार किया जायेगा तो उसे बिलकुल सहन नहीं किया जायेगा'.- जिवेश कुमार, मंत्री श्रम संसाधन विभाग

ये भी पढ़ें...मझुवा कांड: पूर्णिया की महादलित बस्ती में भीड़ ने लगाई थी आग, अभी तक 11 गिरफ्तार

मंत्री के आदेश पर त्वरित करवाई करते हुए पूर्णिया जिले के श्रम अधीक्षक और स्थानीय LEO द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया और सभी मजदूरों को निबंधन कराने के साथ सहायता दिये जाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानें क्या है पूरा मामला?
19 मई की रात एक पक्ष के सैकड़ों लोग मझुवा गांव के महादलित बस्ती आ धमके और ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने लगा, जिसने खूनी रूप ले लिया. इस झड़प में पूर्व चौकीदार नेवालाल राय की मौत हो गई. इसके साथ ही एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गए.

पटना: पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड अंतर्गत नियामतपुर गांव में अग्नि कांड से पीड़ित महादलित टोला के लोगों को हर संभव सहायता देने के लिए श्रम संसाधन विभाग आगे आया है. विभागीय मंत्री जिवेश कुमार ने सभी पीड़ितों को व्यक्तिगत रूप से तात्कालिक सहायता मुहैया कराने हेतु जिले के श्रम अधीक्षक और स्थानीय अधिकारी से फोन पर बातचीत की. साथ ही उनके जीवन सामान्य बनाने में सहयोग करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया.

ये भी पढ़ें...पूर्णिया के बायसी में दलितों के बस्ती उजाड़ने के मामले में बिफरी CPI(M), सरकार से कार्रवाई की मांग

'यह बहुत ही अमानवीय कृत्य है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम ही होगा. इस प्रकार का क्रूर कृत्य करना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. इस वैश्विक महामारी में जब हम सब आपसी समन्वय और सहयोग से एक दुसरे का साथ दे रहे हैं और बंधुता की ओर कदम बढा रहे हैं, फिर भी अगर किसी खास समुदाय द्वारा महादलितों पर अत्याचार किया जायेगा तो उसे बिलकुल सहन नहीं किया जायेगा'.- जिवेश कुमार, मंत्री श्रम संसाधन विभाग

ये भी पढ़ें...मझुवा कांड: पूर्णिया की महादलित बस्ती में भीड़ ने लगाई थी आग, अभी तक 11 गिरफ्तार

मंत्री के आदेश पर त्वरित करवाई करते हुए पूर्णिया जिले के श्रम अधीक्षक और स्थानीय LEO द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया और सभी मजदूरों को निबंधन कराने के साथ सहायता दिये जाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

जानें क्या है पूरा मामला?
19 मई की रात एक पक्ष के सैकड़ों लोग मझुवा गांव के महादलित बस्ती आ धमके और ग्रामीणों पर हमला बोल दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प होने लगा, जिसने खूनी रूप ले लिया. इस झड़प में पूर्व चौकीदार नेवालाल राय की मौत हो गई. इसके साथ ही एक दर्जन ग्रामीण घायल हो गए.

Last Updated : May 26, 2021, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.