पटना: सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलकर सुर्खियों में आए बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से उनके घर पर मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बिहार के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या टुन्ना पांडे 'नया घर' तलाश रहे हैं. बता दें कि दुन्ना पांडे के भाई बच्चा पांडे सिवान के बड़हरिया से आरजेडी विधायक हैं.
यह भी पढ़ें - टुन्ना पांडेय के ट्वीट पर कुशवाहा का BJP से तीखा सवाल, अगर ऐसा बयान JDU ने आपके लिए दिया होता तो अबतक…
दिन में नीतीश पर हमला, शाम में ओसामा से मुलाकात
दरअसल, दिन में बीजेपी एमएलसी टुन्ना पांडे ने नीतीश कुमार पर हमला बोला था. उन्होंने नीतीश कुमार को 'परिस्थितियों का मुख्यमंत्री' बताया था. इसके बाद पार्टी ने उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा है. नोटिस मिलने के कुछ देर बाद ही टुन्ना पांडे शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब से मिलने उनके घर पहुंच गए. गौरतलब है कि शहाबुद्दीन का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था. टुन्ना पांडेय ने कहा कि उनकी भी तबीयत खराब थी, जैसे ही ठीक हुए मिलने आए हैं.
ओसामा से औपचारिक मुलाकात करने गए थे. शहाबुद्दीन के परिवार से उनके अच्छे सम्बन्ध रहे हैं. उनकी तबीयत खरबा थी, जैसे ही ठीक हुए, परिवार से मिलने आए- टुन्ना पांडेय, बीजेपी एमएलसी
नोटिस पर क्या बोले टुन्ना पांडे
मीडिया से बात करते हुए बीजेपी एनएलसी ने कहा कि नोटिस का जवाब देने के लिए दस दिनों का समय दिया गया है. ऐसे में मैं अपने हिसाब से सोच समझ कर जवाब दूंगा. ये पहली बार नहीं है, कई बार ऐसा हो चुका है. अधिक से अधिक पार्टी मुझे पार्टी से बाहर निकाल देगी. इससे ज्यादा कुछ नहीं होने वाला.
'मैं डरने वाला व्यक्ति नहीं हूं. सिवान के लोग डरते नहीं हैं. मैं जनप्रतिनिधि हूं और जनता का हाथ जबतक मेरे सिर पर है मैं डरने नहीं वाला. मैं बिल्कुल मजबूती के साथ खड़ा और अपने किसी बयान से पीछे नहीं हटूंगा.'- टुन्ना पांडेय, बीजेपी एमएलसी
दरअसल, बीजेपी ने एमएलसी टुन्ना पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, पार्टी की अनुशासन समिति ने मुन्ना पांडे को 10 दिन से पहले इस नोटिस का जवाब देने को कहा है. पार्टी ने यह भी साफ किया है कि यदि टुन्ना पांडे का जवाब संतोषजनक नहीं होगा तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी
जेडीयू ने उठाया था सवाल
टुन्ना पांडेय के ट्वीट का हवाला देते हुए जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा पर सवाल उठाया है. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से पूछा था यदि ऐसा ही बयान जदयू के किसी नेता ने बीजेपी या उसके किसी नेता के बारे में दिया होता तो अब तक क्या कार्रवाई होती?
यह भी पढ़ें - बीजेपी MLC ने कहा- 'तिकड़म से नीतीश बने मुख्यमंत्री', पार्टी ने भेजा नोटिस
यह भी पढ़ें - BJP एमएलसी टुन्ना जी पांडे के तल्ख तेवर पर पार्टी सख्त, अनुशासनात्मक कार्रवाई की तैयारी