ETV Bharat / city

खेसारी-प्रियंका के 'भतीजवा के होली..' गाने ने रंगारंग किया माहौल, देखें जबरदस्त केमिस्ट्री - etv bharat Bihar Holi

खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका का हाल ही में रिलीज होली गाना 'भतीजवा के होली' (Khesari Priyanka Bhatijwa Ke Holi ) तहलका मचा रहा है. होली में अभी काफी वक्त है, लेकिन इस गाने ने माहौल को अभी से ही रंगारंग कर दिया है. देखें वीडियो...

भतीजवा के होली
भतीजवा के होली
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 5:47 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 9:59 PM IST

पटनाः होली (Holi 2022) आने में अभी समय है लेकिन लोगों पर इसका खुमार चढ़ चुका है. बात जब होली की होगी तो भोजपुरी गाने (Bhojpuri Holi latest Song) को भूला नहीं जा सकता है. महीनों पहले से ही भोजपुरी कलाकार रंग खेलना शुरू कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर नए-नए भोजपुरी गानों की बाढ़ आई हुई है. इस बीच खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका (Khesari Lal Yadav and Antara Singh Priyanka Song) का हाल ही में रिलीज एक गाना महफिल लूट रहा है.

इसे भी पढ़ें- MMS के बाद त्रिशाकर मधु का नया वीडियो वायरल, 'कच्चा बादाम' पर हिलती कमर देख फैंस बेकाबू

भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव और गायिका अंतरा सिंह प्रियंका का होली का एक होली गाना 'भतीजवा के होली' इन दिनों ट्रेंड में है. इस गाने ने यू-ट्यूब पर तहलका मचा रखा है. इसे अन्नपूर्णा फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर बीते दिनों अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने के करीब 49 लाख व्यूज होने को हैं.

इसे भी पढ़ें- 'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना

इसके साथ ही इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ शोना पांडे नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. भोजपुरी होली गाना 'भतीजवा के होली' के बोल अखिलेश कश्यप और मनु साहु ने लिखा है. जबकि इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है. इस गाने को शुभम तिवारी ने कंपोज किया है. इस गाने के वीडियो को गोलू गुज्जर अनुपमा फिल्म के द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को डायरेक्ट आर्यन देव ने किया है. जबकि इसको मीत जी ने एडिट किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः होली (Holi 2022) आने में अभी समय है लेकिन लोगों पर इसका खुमार चढ़ चुका है. बात जब होली की होगी तो भोजपुरी गाने (Bhojpuri Holi latest Song) को भूला नहीं जा सकता है. महीनों पहले से ही भोजपुरी कलाकार रंग खेलना शुरू कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर नए-नए भोजपुरी गानों की बाढ़ आई हुई है. इस बीच खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह प्रियंका (Khesari Lal Yadav and Antara Singh Priyanka Song) का हाल ही में रिलीज एक गाना महफिल लूट रहा है.

इसे भी पढ़ें- MMS के बाद त्रिशाकर मधु का नया वीडियो वायरल, 'कच्चा बादाम' पर हिलती कमर देख फैंस बेकाबू

भोजपुरी अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव और गायिका अंतरा सिंह प्रियंका का होली का एक होली गाना 'भतीजवा के होली' इन दिनों ट्रेंड में है. इस गाने ने यू-ट्यूब पर तहलका मचा रखा है. इसे अन्नपूर्णा फिल्म्स यूट्यूब चैनल पर बीते दिनों अपलोड किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस गाने के करीब 49 लाख व्यूज होने को हैं.

इसे भी पढ़ें- 'नाभि के तोहर नथिया' ने उड़ाया गर्दा, निरहुआ-आम्रपाली का रोमांस देख छूट जाएगा पसीना

इसके साथ ही इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ शोना पांडे नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री शानदार है. भोजपुरी होली गाना 'भतीजवा के होली' के बोल अखिलेश कश्यप और मनु साहु ने लिखा है. जबकि इसका संगीत छोटू रावत ने दिया है. इस गाने को शुभम तिवारी ने कंपोज किया है. इस गाने के वीडियो को गोलू गुज्जर अनुपमा फिल्म के द्वारा रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो को डायरेक्ट आर्यन देव ने किया है. जबकि इसको मीत जी ने एडिट किया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 22, 2022, 9:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.