ETV Bharat / city

VIDEO: खेसारी से मिलकर यूं लिपट गई उनकी जबरा नेपाली फैन, हाथ पर टैटू दिखाकर फफक कर रो पड़ी - bhojpuri latest news

एक कार्यक्रम के दौरान नेपाल पहुंचे खेसारी लाल यादव को देखते ही नेपाली महिला फैन (Khesari Lal Yadav met Nepali Girl Fan) उनसे लिपटकर रोने लगी. लड़की ने अपने हाथ पर खेसारी का टैटू भी बनवा रखा था. इस दौरान वह खेसारी से कह रही हैं कि वह आठ साल की उम्र से ही उनकी फैन हैं. इस पूरी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..

नेपाली महिला फैन से मिले खेसारी लाल
नेपाली महिला फैन से मिले खेसारी लाल
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 8:25 PM IST

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. न के केवल भोजपुरी भाषी प्रदेशों में बल्कि दूसरे राज्यों और यहां तक कि नेपाल जैसे देश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग (Khesari Lal Yadav Fan Following) हैं. खेसारी का अंदाज दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बनाए हुए हैं. आए दिन खेसारी को लेकर उनके फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़ें- बोले खेसारी लाल- 'मैं कर्म योद्धा हूं.. कर्म पर विश्वास करता हूं.. दौड़कर हासिल करता हूं.. छीन कर नहीं'

एक ऐसी ही दीवानगी भोजपुरी अभिनेता के नेपाली महिला फैन (Khesari Lal Nepali Fan) ने दिखाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैन लड़की खेसारी से लिपटकर रोने लग जाती है. फिर उनके पैर भी छूती है. साथ ही रोते हुए कहती है कि आठ साल की उम्र से ही वो खेसारी की फैन है. अचानक यह सब देखकर खेसारी भी हैरान रह जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- 'लड़की पटाते कमर देख के' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, सुरीली होली के लिए भी अंकुश राजा ने बनाए हैं खास गाने

दरअसल, खेसारी लाल यादव हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए नेपाल के मधेश प्रदेश पतौरा, रौतहट गए थे. इसी दौरान खेसारी से फैन की मुलाकात हो गई. खेसारी की इस महिला फैन की उनकी प्रति दीवानगी इस कदर थी कि वह देखते ही उनके गले लग गई, यहां तक की वह खुशी से रोने भी लगी. लड़की खुद भी एक स्टेज परफॉर्मर है.

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है, उनकी महिला फैन कहती है कि खेसारी से मिलना उसका सपना था. वह 8 साल की उम्र से खेसारी लाल की फैन है और उनसे बहुत प्यार करती है. उसका हमेशा से सपना था कि वह खेसारी लाल यादव को मिलकर गले लगा ले. इतना ही नहीं लड़की अपने हाथों पर खेसारी का टैटू भी बनवा रखी है, जिसे उसने भोजपुरी एक्टर को दिखाया भी. यह देखकर खेसारी भी भावुक नजर आए और गले लगाकर उन्होंने शुक्रिया अदा किया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal Yadav) के चाहने वालों की संख्या लाखों में है. न के केवल भोजपुरी भाषी प्रदेशों में बल्कि दूसरे राज्यों और यहां तक कि नेपाल जैसे देश में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग (Khesari Lal Yadav Fan Following) हैं. खेसारी का अंदाज दर्शकों के दिलों में अलग ही जगह बनाए हुए हैं. आए दिन खेसारी को लेकर उनके फैंस की दीवानगी देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़ें- बोले खेसारी लाल- 'मैं कर्म योद्धा हूं.. कर्म पर विश्वास करता हूं.. दौड़कर हासिल करता हूं.. छीन कर नहीं'

एक ऐसी ही दीवानगी भोजपुरी अभिनेता के नेपाली महिला फैन (Khesari Lal Nepali Fan) ने दिखाई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फैन लड़की खेसारी से लिपटकर रोने लग जाती है. फिर उनके पैर भी छूती है. साथ ही रोते हुए कहती है कि आठ साल की उम्र से ही वो खेसारी की फैन है. अचानक यह सब देखकर खेसारी भी हैरान रह जाते हैं.

इसे भी पढ़ें- 'लड़की पटाते कमर देख के' ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, सुरीली होली के लिए भी अंकुश राजा ने बनाए हैं खास गाने

दरअसल, खेसारी लाल यादव हाल ही में एक कार्यक्रम के लिए नेपाल के मधेश प्रदेश पतौरा, रौतहट गए थे. इसी दौरान खेसारी से फैन की मुलाकात हो गई. खेसारी की इस महिला फैन की उनकी प्रति दीवानगी इस कदर थी कि वह देखते ही उनके गले लग गई, यहां तक की वह खुशी से रोने भी लगी. लड़की खुद भी एक स्टेज परफॉर्मर है.

वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है, उनकी महिला फैन कहती है कि खेसारी से मिलना उसका सपना था. वह 8 साल की उम्र से खेसारी लाल की फैन है और उनसे बहुत प्यार करती है. उसका हमेशा से सपना था कि वह खेसारी लाल यादव को मिलकर गले लगा ले. इतना ही नहीं लड़की अपने हाथों पर खेसारी का टैटू भी बनवा रखी है, जिसे उसने भोजपुरी एक्टर को दिखाया भी. यह देखकर खेसारी भी भावुक नजर आए और गले लगाकर उन्होंने शुक्रिया अदा किया.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.