पटना: जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने तबरेज अंसारी के मामले को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि नफरत की आग किसी को भी जला सकती है.
कन्हैया कुमार ने ट्वीट कर कर लिखा, 'भीड़ द्वारा किसी इंसान की हत्या को स्वाभाविक मौत मानने वालों को याद रहे कि भीड़ ने इंसपेक्टर सुबोध को भी नहीं छोड़ा था. यह नफरत की आग किसी को भी जला सकती है. इससे पहले कि यह भीड़ की मानसिकता सबकुछ खत्म कर दे, नफरत की इस मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है.'
-
भीड़ द्वारा किसी इंसान की हत्या को स्वाभाविक मौत मानने वालों को याद रहे कि भीड़ ने इंसपेक्टर सुबोध को भी नहीं छोड़ा था। यह नफरत की आग किसी को भी जला सकती है। इससे पहले कि यह भीड़ की मानसिकता सबकुछ खत्म कर दे, नफरत की इस मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है।#TabrezAnsari
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भीड़ द्वारा किसी इंसान की हत्या को स्वाभाविक मौत मानने वालों को याद रहे कि भीड़ ने इंसपेक्टर सुबोध को भी नहीं छोड़ा था। यह नफरत की आग किसी को भी जला सकती है। इससे पहले कि यह भीड़ की मानसिकता सबकुछ खत्म कर दे, नफरत की इस मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है।#TabrezAnsari
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 10, 2019भीड़ द्वारा किसी इंसान की हत्या को स्वाभाविक मौत मानने वालों को याद रहे कि भीड़ ने इंसपेक्टर सुबोध को भी नहीं छोड़ा था। यह नफरत की आग किसी को भी जला सकती है। इससे पहले कि यह भीड़ की मानसिकता सबकुछ खत्म कर दे, नफरत की इस मानसिकता को खत्म करने की जरूरत है।#TabrezAnsari
— Kanhaiya Kumar (@kanhaiyakumar) September 10, 2019
क्या है पूरा मामला
झारखंड के सरायकेला-खरसावां में चोरी के कथित आरोप में भीड़ द्वारा पीटे गए तबरेज अंसारी की मौत हो गई थी. 22 वर्षीय तबरेज अंसारी की बाइक चोरी के शक में भीड़ ने इसी साल जून महीने में खंभे से बांधकर पीटा था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि दो पुलिसकर्मी भी सस्पेंड हुए थे.
केस में झारखंड पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ हत्या की धारा को हटा दिया है. साथ ही मामले में दाखिल चार्जशीट में आईपीसी की धारा 302 के बजाय 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. सरायकेला एसपी ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि तबरेज की मौत कार्डिएक अरेस्ट से हुई थी.