पटना: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इसके बाद से सभी पार्टियां पूरे जोश के साथ चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतर चुकी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी इसको लेकर 12 जनवरी को दिल्ली का दौरा करेंगे.
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला है. इस बीच जेडीयू भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. इसके बाद अब ये भी संभावना बन रही है कि हम पार्टी भी अकेले इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा सकती है.
गजट में प्रकाशित हुआ नागरिकता संशोधन कानून, 10 जनवरी से हुआ प्रभावी
पूर्वांचली वोटों पर नजर
दरअसल, दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं. जेडीयू के साथ-साथ हम की भी नजर इन्हीं वोटों पर है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी दिल्ली में चुनावी बैठक कर सकते हैं. इस दौरान वो सीटों के निर्धारण का भी फैसला ले सकते हैं.
11 फरवरी आएंगे नतीजे
बता दें कि 22 फरवरी 2020 को दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने वाला है. चुनाव आयोग ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में चुनाव एक ही चरण में होगी, जिसके तहत 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, 11 फरवरी को चुनाव के नतीजे आएंगे.
जंग की जमीन तैयार, CAA पर लड़ेगा बिहार!
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020
- कुल सीट- 70
- सिंगल फेज में वोटिंग
- नोटिफिकेशन की तारीख- 14 जनवरी 2020
- नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख- 21 जनवरी 2020
- नॉमिनेशन की छंटनी- 22 जनवरी 2020
- नाम वापस लेने की आखिरी तारीख- 24 जनवरी 2020
- चुनाव की तारीख- 8 फरवरी 2020
- नतीजे- 11 फरवरी