नई दिल्ली/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने एक बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी,और वहां यूपी बिहार की आबादी वाले इलाकों में चुनावी मैदान में अपना दमखम आजमाएगी.
-
CM नीतीश कुमार ने इस तरह अपने हाथों से छात्राओं को खिलाई जलेबी#Bihar @NitishKumar #IndependenceDayIndia #RakshaBandhan https://t.co/A4Zfvltq6h
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CM नीतीश कुमार ने इस तरह अपने हाथों से छात्राओं को खिलाई जलेबी#Bihar @NitishKumar #IndependenceDayIndia #RakshaBandhan https://t.co/A4Zfvltq6h
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 15, 2019CM नीतीश कुमार ने इस तरह अपने हाथों से छात्राओं को खिलाई जलेबी#Bihar @NitishKumar #IndependenceDayIndia #RakshaBandhan https://t.co/A4Zfvltq6h
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 15, 2019
'यूपी-बिहार बहुल आबादी इलाके में उतारेंगे प्रत्याशी'
मांझी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग भारी संख्या में रहते हैं. वे सभी राजनीतिक रूप से सजग भी हैं. वहां विधानसभा की 25 से 30 सीटें ऐसी हैं जहां बिहार के लोग जिसे चाहे विजयी बना सकते हैं और जिसे चाहे हरा सकते हैं. हमें किन सीटों पर लड़ना है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है.
दिल्ली में जीत का दावा
मांझी ने कहा कि निश्चित तौर पर हम दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे और कुछ सीटें भी जरूर जीतेंगे. वहां अपनी पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं. हम प्रमुख ने ये साफ किया कि भले ही बिहार में महागठबंधन में शामिल हो, लेकिन दिल्ली में किसी से गठबंधन नहीं किया जाएगा. वहां हम अकेले ही चुनाव में लड़ेंगे.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार
बता दें कि फिलहाल दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है. बीजेपी मुख्य विपक्षी दल है. दिल्ली में कांग्रेस का एक भी विधायक नहीं. पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बिहार और पूर्वी यूपी के लोगों के काफी वोट मिले थे जिसके कारण 67 सीटों पर उसकी जीत हुई थी. वहीं अगले साल जनवरी या फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव हो सकते है.