ETV Bharat / city

Bhojpuri Holi Song: जब ससुराल आए जीजा को घेर लिया सालियों ने.. करने लगी लुंगी से खींचतान - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

शिल्पी राज का नया भोजपुरी होली गाना 'जीजा जी के लूंगी' (Jija Ji Ke Lungi Shilpi Raj Bhojpuri Holi) रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में हॉट और बोल्ड एक्ट्रेस नीलम गिरी भी नजर आ रही हैं, जो अपनी सखियों के साथ ससुराल आए जीजा को तंग करते हुए नजर आ रही हैं. देखें मजेदार वीडियो...

जीजा जी के लूंगी
जीजा जी के लूंगी
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 9:18 PM IST

पटनाः भोजपुरी होली गानों से सोशल मीडिया (Bhojpri Holi) गुलजार हो चुका है. रंगारंग माहौल में रोज नए-नए होली गाने रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाए हुए हैं. भोजपुरी के दर्शक इन भोजपुरी होली गानों के रिलीज का इंतजार बेसब्री से करते हैं. इसी बीच भोजपुरी की सुपरहिट गायिका शिल्पी राज (Singer Shilpi Raj Holi Song) का एक गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पवन सिंह का वो Bhojpuri Holi Song.. 'सखी बुढ़वा भतार, सेजिया के नाशे..' आज भी पुराना नहीं हुआ

शिल्पी राज का एक गाना 'जीजा जी के लूंगी' ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब का माहौल रंगीन कर दिया है. इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस नीलम गिरी नजर आ रही हैं. इस गाने के रिलीज के बाद से ही दर्शक इस गाने को भी खूब सर्च कर रहे हैं और इसे देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- होली में बहक गई अंकुश राजा की 'साली', बोली- 'जीजा सेयान कई दs', देखकर पानी-पानी हो जाएंगे आप

नीलम गिरी इस गाने के वीडियो में अपनी बहनों और सखियों के साथ मिलकर जीजा के संग होली की हुड़दंगी करती नजर आ रही हैं और उनका यह अंदाज रंग के त्यौहार की मस्ती को और रंगीन बना रहा है. लड़कियां ससुराल आए जीजा को काफी परेशान कर रही हैं. उनके लुंगी के साथ भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- होली बयार पर पुष्पा का रंग, 'हम तोहर पुष्पा तु हमर कली..गली में आबs ए श्रीवल्ली', देखें भोजपुरी वर्जन

शिल्पी के गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं "होलिया में भाग से भेंटाइये नु गइले.. फेर डलवाबे खातिर आइये नु गइले.. बोलेले ना सधले बड़े गूंगी ये सखी..असs फाड़ द सs जीजा जी के लुंगी ये सखी." शिल्पी राज और नीलम गिरी का यह सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'जीजा जी के लूंगी' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे देखते ही देखते कुछ घंटे में ही साढ़े तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

पटनाः भोजपुरी होली गानों से सोशल मीडिया (Bhojpri Holi) गुलजार हो चुका है. रंगारंग माहौल में रोज नए-नए होली गाने रिलीज हो रहे हैं, जो सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाए हुए हैं. भोजपुरी के दर्शक इन भोजपुरी होली गानों के रिलीज का इंतजार बेसब्री से करते हैं. इसी बीच भोजपुरी की सुपरहिट गायिका शिल्पी राज (Singer Shilpi Raj Holi Song) का एक गाना रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है.

इसे भी पढ़ें- पवन सिंह का वो Bhojpuri Holi Song.. 'सखी बुढ़वा भतार, सेजिया के नाशे..' आज भी पुराना नहीं हुआ

शिल्पी राज का एक गाना 'जीजा जी के लूंगी' ने रिलीज के साथ ही यूट्यूब का माहौल रंगीन कर दिया है. इस गाने के वीडियो में भोजपुरी की सुपरहॉट एक्ट्रेस नीलम गिरी नजर आ रही हैं. इस गाने के रिलीज के बाद से ही दर्शक इस गाने को भी खूब सर्च कर रहे हैं और इसे देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- होली में बहक गई अंकुश राजा की 'साली', बोली- 'जीजा सेयान कई दs', देखकर पानी-पानी हो जाएंगे आप

नीलम गिरी इस गाने के वीडियो में अपनी बहनों और सखियों के साथ मिलकर जीजा के संग होली की हुड़दंगी करती नजर आ रही हैं और उनका यह अंदाज रंग के त्यौहार की मस्ती को और रंगीन बना रहा है. लड़कियां ससुराल आए जीजा को काफी परेशान कर रही हैं. उनके लुंगी के साथ भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- होली बयार पर पुष्पा का रंग, 'हम तोहर पुष्पा तु हमर कली..गली में आबs ए श्रीवल्ली', देखें भोजपुरी वर्जन

शिल्पी के गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं "होलिया में भाग से भेंटाइये नु गइले.. फेर डलवाबे खातिर आइये नु गइले.. बोलेले ना सधले बड़े गूंगी ये सखी..असs फाड़ द सs जीजा जी के लुंगी ये सखी." शिल्पी राज और नीलम गिरी का यह सुपरहिट भोजपुरी होली गाना 'जीजा जी के लूंगी' के वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे देखते ही देखते कुछ घंटे में ही साढ़े तीन लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.