ETV Bharat / city

2021 में 2010 की बात कर रहे उपेन्द्र कुशवाहा, क्या अंदर ही अंदर बड़ी तैयारी कर रही JDU?

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा 2021 में 2010 की बात कर रहे हैं. जेडीयू नेता कह रहे हैं कि अगर आज बिहार में चुनाव हो जाए तो पार्टी 2010 से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नीतीश कुमार की पार्टी अंदर ही अंदर कोई बड़ी तैयारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

upendra
upendra
author img

By

Published : Sep 28, 2021, 8:03 PM IST

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) आज पहली बार जदयू कार्यालय ( JDU Office Patna ) के अपने चेंबर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी बिहार में दौरा चल रहा था, इसलिए पार्टी कार्यालय नहीं आ रहा था, लेकिन अब दौरा समाप्ति पर है और अब आगे पार्टी कार्यालय में बैठेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही दौरा भी हम लोगों का शुरू होगा. वही बिहार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज चुनाव हो जाए यहां तो जदयू का प्रदर्शन 2010 से भी बेहतर होगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अब 'विशेष दर्जे' की मांग नहीं... नीतीश के मंत्री बोले- 16 साल से मांग करते-करते थक गए

बिहार यात्रा में लोगों का बहुत ही अच्छा फीडबैक मिल रहा है. नीतीश कुमार के प्रति लोगों में काफी आस्था है और आज चुनाव हो जाए तो पार्टी 2010 के प्रदर्शन से भी बेहतर अपना रिजल्ट देगी.- उपेन्द्र कुशवाहा, जेडीयू नेता


उपेंद्र कुशवाहा ने विशेष राज्य के मुद्दे पर यू-टर्न लेने पर कहा कि बिहार को किसी रूप में मदद मिले, यह जरूरी है. एक सवाल के जवाब में जेडीयू नेता ने कहा कि आंकड़ों पर मत जाइये, जमीनी हकीकत क्या है, यह जानना जरूरी है. कुशवाहा ने कहा कि हम सरकार में हैं. सरकार चला रहे हैं, इसके बावजूद हम कहेंगे आंकड़ा और जमीनी हकीकत में फर्क होता है.

ये भी पढ़ें- बिहार को फिसड्डी बताने वाले 'नीति आयोग की रैंकिंग' पर सरकार ने जताई आपत्ति, भेजा मेमोरेंडम

दरअसल, नीति आयोग ने जून 2021 में एसडीजी इंडिया इंडेक्स (SDG India Index 2020-21) जारी किया था, जिसमें बिहार को निचले पायदान पर जगह दी गई थी. बिहार सरकार (Bihar Government) ने अब 3 महीने बाद इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है.

बिहार सरकार में योजना-विकास और ऊर्जा विभाग के मंत्री विजेंद्र यादव ( Vijendra Yadav ) ने एलान कर दिया है कि अब बिहार सरकार केन्द्र से विशेष दर्जे की मांग नहीं करेगी. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा- 'विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते-करते हम थक गए हैं. केंद्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर कमेटी का भी गठन किया था. उसकी रिपोर्ट भी आयी. लेकिन उसके बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ. अब कितनी मांग की जाए.'

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन : हर भारतीय के पास होगा हेल्थ कार्ड, जानिए कैसे बनेगा, क्या होंगे फायदे

वहीं, यूपी चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बीजेपी के साथ बातचीत चल रही है. यदि गठबंधन नहीं हुआ तो हम लोग अकेले चुनाव लड़ेंगे और जल्दी ही दौरा भी शुरू होगा. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर पार्टी ने आरसीपी सिंह को जिम्मेदारी दी है. वे लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं.

पटना: जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) आज पहली बार जदयू कार्यालय ( JDU Office Patna ) के अपने चेंबर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अभी बिहार में दौरा चल रहा था, इसलिए पार्टी कार्यालय नहीं आ रहा था, लेकिन अब दौरा समाप्ति पर है और अब आगे पार्टी कार्यालय में बैठेंगे.

उपेंद्र कुशवाहा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यदि बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं हुआ तो अकेले चुनाव लड़ेंगे और जल्द ही दौरा भी हम लोगों का शुरू होगा. वही बिहार को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज चुनाव हो जाए यहां तो जदयू का प्रदर्शन 2010 से भी बेहतर होगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- अब 'विशेष दर्जे' की मांग नहीं... नीतीश के मंत्री बोले- 16 साल से मांग करते-करते थक गए

बिहार यात्रा में लोगों का बहुत ही अच्छा फीडबैक मिल रहा है. नीतीश कुमार के प्रति लोगों में काफी आस्था है और आज चुनाव हो जाए तो पार्टी 2010 के प्रदर्शन से भी बेहतर अपना रिजल्ट देगी.- उपेन्द्र कुशवाहा, जेडीयू नेता


उपेंद्र कुशवाहा ने विशेष राज्य के मुद्दे पर यू-टर्न लेने पर कहा कि बिहार को किसी रूप में मदद मिले, यह जरूरी है. एक सवाल के जवाब में जेडीयू नेता ने कहा कि आंकड़ों पर मत जाइये, जमीनी हकीकत क्या है, यह जानना जरूरी है. कुशवाहा ने कहा कि हम सरकार में हैं. सरकार चला रहे हैं, इसके बावजूद हम कहेंगे आंकड़ा और जमीनी हकीकत में फर्क होता है.

ये भी पढ़ें- बिहार को फिसड्डी बताने वाले 'नीति आयोग की रैंकिंग' पर सरकार ने जताई आपत्ति, भेजा मेमोरेंडम

दरअसल, नीति आयोग ने जून 2021 में एसडीजी इंडिया इंडेक्स (SDG India Index 2020-21) जारी किया था, जिसमें बिहार को निचले पायदान पर जगह दी गई थी. बिहार सरकार (Bihar Government) ने अब 3 महीने बाद इस रिपोर्ट पर आपत्ति जताई है.

बिहार सरकार में योजना-विकास और ऊर्जा विभाग के मंत्री विजेंद्र यादव ( Vijendra Yadav ) ने एलान कर दिया है कि अब बिहार सरकार केन्द्र से विशेष दर्जे की मांग नहीं करेगी. पटना में पत्रकारों से बात करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा- 'विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते-करते हम थक गए हैं. केंद्र सरकार ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर कमेटी का भी गठन किया था. उसकी रिपोर्ट भी आयी. लेकिन उसके बाद भी कोई फैसला नहीं हुआ. अब कितनी मांग की जाए.'

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन : हर भारतीय के पास होगा हेल्थ कार्ड, जानिए कैसे बनेगा, क्या होंगे फायदे

वहीं, यूपी चुनाव को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा बीजेपी के साथ बातचीत चल रही है. यदि गठबंधन नहीं हुआ तो हम लोग अकेले चुनाव लड़ेंगे और जल्दी ही दौरा भी शुरू होगा. उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव को लेकर पार्टी ने आरसीपी सिंह को जिम्मेदारी दी है. वे लगातार बीजेपी के संपर्क में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.