पटनाः बिहार विधानसभा की दो सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव (By-Election) को लेकर जदयू (JDU) ने पूरी ताकत लगा दी है. दोनों सीट जदयू के विधायक के असमय निधन के कारण ही खाली हुई है. इसलिए जदयू इसे हर हाल में जीतना चाहती है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जदयू के सभी मंत्री चुनाव प्रचार में उतरेंगे. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह तो आज से चुनाव प्रचार शुरू भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनाव में बदल गया पूरा समीकरण.. NDA को छोड़ सभी दल दे रहे एक-दूसरे को टक्कर
बता दें कि नॉमिनेशन के बाद से ही दोनों क्षेत्रों में जदयू के मंत्रियों ने मोर्चा संभाल रखा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रचार में जाएंगे. उपचुनाव में जदयू तो पूरी ताकत लगा ही रही है. लेकिन राजद भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है. जदयू के लिए राहत की बात है कि इस बार महागठबंधन एकजुटता के साथ चुनाव में नहीं है. उसके बावजूद जदयू की तरफ से सीएम नीतीश कुमार ने दोनों सीट पर खुद ही मोर्चा संभाल रखा है. उन्होंने पार्टी के सभी दिग्गजों को चुनाव प्रचार में उतारने का भी फैसला लिया है.
'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पार्टी के सभी टॉप लीडर और सभी मंत्री साथ ही एनडीए के सहयोगी दल के नेता भी प्रचार करेंगे. दोनों सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान हम ही लोगों की है. कहीं कोई लड़ाई नहीं है. आसानी से हम लोग तारापुर और कुशेश्वरस्थान फिर से जीतेंगे.' -उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
'एनडीए पूरी एकजुटता के साथ उपचुनाव में है और बीजेपी के भी लोग चुनाव प्रचार में लगेंगे. इस बार बड़े मार्जिन से हम लोग चुनाव जीतेंगे.' -विनोद शर्मा, प्रवक्ता, बीजेपी
'नीतीश कुमार सोशल इंजीनियरिंग के मास्टर हैं तो ही ललन सिंह जी चाणक्य के दिमाग रखने वाले हैं. इसलिए उम्मीदवार की घोषणा से लेकर नॉमिनेशन तक में एनडीए की एकजुटता दिख रही है. अब देखना है कि आरजेडी कितना वोट ला पाती है.' -रवि उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार
जदयू रणनीति के तहत आरसीपी सिंह को कुशेश्वरस्थान की जिम्मेवारी दी गई है. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जल संसाधन मंत्री संजय झा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और पार्टी के कई नेता चुनाव प्रचार संभाल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ तारापुर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को जिम्मेवारी दी गई है. उपेंद्र कुशवाहा उनके साथ हैं. अशोक चौधरी भी तारापुर में लगातार कैंप कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने पार्टी के टॉप लीडर को दो भागों में बांटकर दोनों सीट पर लगाया है. नीतीश कुमार के लिए दोनों सीट जीतना प्रतिष्ठा का विषय भी है और इसलिए चुनाव रणनीति में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः दो सीटों पर फतह पाने के लिए 'तेज' चाल में राजद, झोंक दी पूरी ताकत