ETV Bharat / city

CM नीतीश कुमार के प्रयासों से ही चमका है बिहार, विकास मॉडल की देश-विदेश में हो रही तारीफ: कुशवाहा

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व से बिहार का लगातार विकास हो रहा है. सीएम के कार्यों की देश-विदेशों में प्रशंसा हो रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री की ओर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग जल्द पूरा किया जाने की जरूरत को दोहराया. पढ़ें पूरी खबर..

Umesh Kushwaha
Umesh Kushwaha
author img

By

Published : Feb 13, 2022, 9:03 AM IST

पटनाः जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने सीएम नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जमकर तारीफ की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम के विकास मॉडल की देश-विदेश में प्रशंसा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने सीएम की ओर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Special Status For Bihar) जल्द पूरा किया जाने की जरूरत को भी दोहराया.

ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भी बिहार नहीं 'विशेष', UP चुनाव से ठीक पहले क्यों पीछे हटी JDU.. पढ़ें इनसाइड स्टोरी

उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और सधे कदमों से किए गए विकास कार्यों के कारण बिहार बीमारू राज्य से निकल कर विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह सब कुछ आसान नहीं था. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही समाजवाद को आधार बनाकर 16 सालों से बिहार को विकसित कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार की तस्वीर बदल रही है.

कुशवाहा ने कहा कि एक ओर कुछ लोग समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देकर अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं. वहीं नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक जीवन में कभी भी परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाया. वे लगातार समाजवाद को आधार बनाकर बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर और जाॅर्ज फर्नांडिस जैसे महान समाजवादियों को अपना आदर्श मानकर बिहार की सेवा कर रहे हैं. बिहार वासियों को अपना परिवार मानते हुए वे न्याय के साथ विकास के माॅडल पर काम कर रहे हैं. इन्हीं कारणों से सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा मिली है.

1990 और 2005 के बीच बिहार बदहाली के कारण विकास से कोसों दूर चला गया था, उसे विकास की पटरी पर लाने में नीतीश सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, इसे भुलाया नहीं जा सकता है. लेकिन बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से विशेष राज्य के दर्जा की मांग जल्द पूरा किया जाना जरूरी है.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का एक ऐतिहासिक काम कर महिला महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया गया है. इस फैसले से सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार की ओर से कई कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है.

सीएम ने प्रयास से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. इसके साथ ही अति पिछड़ा समाज, अल्पसंख्यक समाज, किसान वर्ग, छात्र समूह, युवा वर्ग समेत समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. राज्य में सड़क, पानी, बिजली समेत अन्य क्षेत्र में भी काफी तेजी से विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें- दूसरे स्टेट को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो बिहार पीछे नहीं रहेगा- आरसीपी सिंह

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा (JDU State President Umesh Kushwaha) ने सीएम नीतीश कुमार के विकास मॉडल की जमकर तारीफ की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम के विकास मॉडल की देश-विदेश में प्रशंसा हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार की खुलकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने सीएम की ओर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Special Status For Bihar) जल्द पूरा किया जाने की जरूरत को भी दोहराया.

ये भी पढ़ें- 'डबल इंजन' सरकार में भी बिहार नहीं 'विशेष', UP चुनाव से ठीक पहले क्यों पीछे हटी JDU.. पढ़ें इनसाइड स्टोरी

उमेश कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व और सधे कदमों से किए गए विकास कार्यों के कारण बिहार बीमारू राज्य से निकल कर विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह सब कुछ आसान नहीं था. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद से ही समाजवाद को आधार बनाकर 16 सालों से बिहार को विकसित कर रहे हैं. सीएम नीतीश कुमार के प्रयासों से बिहार की तस्वीर बदल रही है.

कुशवाहा ने कहा कि एक ओर कुछ लोग समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को बढ़ावा देकर अपनी सियासत चमकाने में लगे हुए हैं. वहीं नीतीश कुमार ने अपनी राजनीतिक जीवन में कभी भी परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाया. वे लगातार समाजवाद को आधार बनाकर बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राम मनोहर लोहिया, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर और जाॅर्ज फर्नांडिस जैसे महान समाजवादियों को अपना आदर्श मानकर बिहार की सेवा कर रहे हैं. बिहार वासियों को अपना परिवार मानते हुए वे न्याय के साथ विकास के माॅडल पर काम कर रहे हैं. इन्हीं कारणों से सीएम नीतीश कुमार को विकास पुरुष की संज्ञा मिली है.

1990 और 2005 के बीच बिहार बदहाली के कारण विकास से कोसों दूर चला गया था, उसे विकास की पटरी पर लाने में नीतीश सरकार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, इसे भुलाया नहीं जा सकता है. लेकिन बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से विशेष राज्य के दर्जा की मांग जल्द पूरा किया जाना जरूरी है.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने का एक ऐतिहासिक काम कर महिला महिला सशक्तिकरण की मिसाल पेश की है. सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया गया है. इस फैसले से सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार की ओर से कई कार्यक्रमों को चलाया जा रहा है.

सीएम ने प्रयास से शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है. इसके साथ ही अति पिछड़ा समाज, अल्पसंख्यक समाज, किसान वर्ग, छात्र समूह, युवा वर्ग समेत समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं. राज्य में सड़क, पानी, बिजली समेत अन्य क्षेत्र में भी काफी तेजी से विकास हुआ है.

ये भी पढ़ें- दूसरे स्टेट को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो बिहार पीछे नहीं रहेगा- आरसीपी सिंह

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.