पटना: जदयू के राज्यसभा प्रत्याशी खीरू महतो (JDU Rajya Sabha candidate Khiru Mahto) ने आज नामांकन दाखिल कर दिया. खीरू महतो जदयू झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष हैं. खीरू महतो ने राज्यसभा के नामांकन के लिए दाखिल हलफनामे में जो जानकारी दी है उसके अनुसार उनकी वार्षिक आमदनी करीब 29 लाख रुपये है. चल अचल संपत्ति 8 करोड़ 78 लाख रुपए (Khiru Mahto property) से अधिक है. खीरू महतो ने 5 साल की वार्षिक आमदनी और अपनी संपत्ति का विवरण दिया है.
ये भी पढ़ें: आरसीपी सिंह की दो टूक- 'केंद्रीय मंत्रिमंडल से नहीं देंगे इस्तीफा, पहले पीएम मोदी से मिलेंगे'
जदयू उम्मीदवार ने आयकर रिटर्न में वर्ष 2020-21 में सलाना आमदनी 28.96 लाख रुपए दर्शाये हैं. खीरू महतो के पास चार करोड़ 61 लाख की चल संपत्ति है. वहीं, चार करोड़ 17 लाख की अचल संपत्ति भी है. जदयू उम्मीदवार के पास नगद 47,600 रुपए है. 17 लाख 92000 रुपए का लोन भी है. वे एक स्कॉर्पियो गाड़ी के मालिक हैं. शैक्षणिक योग्यता नन मैट्रिक है.
आरसीपी को लेकर बना हुआ था सस्पेंस: आपको बता दें कि आरसीपी सिंह की इस बार राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर काफी दिनों से सस्पेंस बना हुआ था. बिहार में राजनीतिक हलचल भी काफी बढ़ गई थी. आखिरकार उनका टिकट पार्टी ने काट ही दिया और खीरू महतो को उम्मीदवार बनाया. पहले भी नीतीश कुमार ने कर्नाटक के अनिल हेगड़े को उम्मीदवार बनाया था. जो बिहार से बाहर के हैं. एक बार फिर पार्टी ने अपने समर्पित कार्यकर्ता को मौका दिया है. वहीं आरसीपी सिंह के टिकट कटने से उनके समर्थक मायूस हैं.
10 जून को चुनाव: आपको बता दें कि बिहार समेत पंद्रह राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों (5 सीट बिहार की) के लिए 10 जून को चुनाव होंगे. जून और अगस्त महीने के बीच इन सीटों का प्रतिनिधित्व कर रहे सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. चुनाव के लिए नोमिनेशन की आखिरी तारीख 31 मई है. बिहार की 5 सीटों में दो बीजेपी, दो आरजेडी और 1 जेडीयू के पास है. तमाम पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आरजेडी से मीसा भारती और फैयाज अहमद का नाम पर मुहर लगी. वहीं बीजेपी से सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल को मौका मिला. जबकि जेडीयू ने अपनी एक सीट पर झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो पर भरोसा जताया है.
ये भी पढ़ें- जेडीयू में कोल्ड वॉर शुरू..NDA के नामांकन में नीतीश-ललन पहुंचे लेकिन RCP कहां है?
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP