पटनाः बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मंगलवार को पूर्व घोषित मार्च निकाला है. आज केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ पूरे बिहार में मार्च (JDU Protest Against Central Government in Patna) निकाला जा रहा है. वहीं पटना में भी हाईकोर्ट के ठीक सामने स्थित आंबेडकर मूर्ति से गांधी मैदान तक मार्च निकाला जा रहा है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार सहित कई नेता इसमें शामिल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः केंद्र की नीतियों के खिलाफ आज JDU का प्रदर्शन, पटना में अंबेडकर चौक से गांधी मैदान तक होगा मार्च
महंगाई और बेरोजगारी पर चर्चा होः जेडीयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि हमलोग सतर्क करने के लिए और जागरूक करने के लिए मार्च निकाल रहे हैं. कुछ कनफुकबा लोग हैं, वह बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहते हैं. गाय, गोबर, मांस इनका मुद्दा है, लेकिन हमलोग महंगाई, बेरोजगारी और मानव विकास के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. हमलोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ये लोग सामाजिक सद्भाव और संप्रदायिक माहौल खराब कर सकते हैं.
" हमलोग सतर्क करने के लिए और जागरूक करने के लिए मार्च निकाल रहे हैं. कुछ कनफुकबा लोग हैं, वह बुनियादी मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहते हैं. गाय, गोबर, मांस इनका मुद्दा है, लेकिन हमलोग महंगाई, बेरोजगारी और मानव विकास के मुद्दों पर चर्चा चाहते हैं. हमलोग लोगों को जागरूक कर रहे हैं. ये लोग सामाजिक सद्भाव और संप्रदायिक माहौल खराब कर सकते हैं. हमलोग पार्टी का झंडा और फट्टा साथ लेकर जा रहे. इसका मतलब है कि समाज में जो लोग समाज में खलल डालने का प्रयास करेंगे उनकों हम इस झंडे से आईना दिखाने का काम करेंगे" - नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता जेडीयू
ये भी पढ़ेंः 50 लाख सदस्य बनाने का JDU का लक्ष्य, जिला अध्यक्षों-प्रभारियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष करेंगे बैठक