ETV Bharat / city

BJP के बड़बोले नेताओं से JDU परेशान, पार्टी ने लगाम लगाने को कहा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका चेहरा' और 'पुराना चेहरा' बताए जाने पर जेडीयू भड़क गया है. जेडीयू ने बीजेपी नेतृत्व से ऐसे 'बड़बोले' नेताओं पर कार्रवाई करने तक की मांग कर दी है.

patna
बयान
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 9:18 AM IST

पटना: बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने अपने सहयोगी दल बीजेपी से उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जो पार्टी आलाकमान द्वारा तय किए गए मुद्दों पर टिप्पणी करते हैं जिससे गठबंधन धर्म का उल्लंघन होता है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा बदले जाने की मांग कर रहे हैं. संजय पासवान के इस बयान पर जेडीयू भड़का हुआ है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बीजेपी सदस्य संजय पासवान की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बीजेपी अपने ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो अमित शाह के हस्तक्षेप के बावजूद बयानबाजी कर रहे हैं.

केसी त्यागी ने लगाम लगाने को कहा
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हस्तक्षेप करने की अपील की है. त्यागी ने कहा है कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और संजय पासवान उसके सदस्य रहते हुए लगातार गैर अनुशासित बयानबाजी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद हैं कि अमित शाह इसका संज्ञान लेंगे और आगे इस तरह के बयानों पर रोक लगेगी.

यह भी पढ़ें- 'बिहार में अगड़ी जाति का व्यक्ति नहीं बन सकता है CM, BJP अकेले जीत सकती है चुनाव'

पासवान हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता : बीजेपी
दूसरी तरफ, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पासवान हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में कुछ कहा होगा. यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने हाल के दिनों में एक से अधिक टीवी साक्षात्कारों में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का चेहरा होंगे.

क्या कहा था संजय पासवान ने?
संजय पासवान ने बुधवार को कहा था, 'नीतीश कुमार का चेहरा अब पुराना हो गया है. बिहार के लोग अब थके नीतीश कुमार की जगह भाजपा का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. हम अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जो भी निर्णय लेंगे, हम उसका पालन करेंगे.'

पटना: बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू ने अपने सहयोगी दल बीजेपी से उन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जो पार्टी आलाकमान द्वारा तय किए गए मुद्दों पर टिप्पणी करते हैं जिससे गठबंधन धर्म का उल्लंघन होता है. बीजेपी एमएलसी संजय पासवान लगातार बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का चेहरा बदले जाने की मांग कर रहे हैं. संजय पासवान के इस बयान पर जेडीयू भड़का हुआ है.

जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने बीजेपी सदस्य संजय पासवान की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि बीजेपी अपने ऐसे नेताओं पर लगाम लगाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी, जो अमित शाह के हस्तक्षेप के बावजूद बयानबाजी कर रहे हैं.

केसी त्यागी ने लगाम लगाने को कहा
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने इस मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हस्तक्षेप करने की अपील की है. त्यागी ने कहा है कि बीजेपी एक अनुशासित पार्टी है और संजय पासवान उसके सदस्य रहते हुए लगातार गैर अनुशासित बयानबाजी कर रहे हैं. मुझे उम्मीद हैं कि अमित शाह इसका संज्ञान लेंगे और आगे इस तरह के बयानों पर रोक लगेगी.

यह भी पढ़ें- 'बिहार में अगड़ी जाति का व्यक्ति नहीं बन सकता है CM, BJP अकेले जीत सकती है चुनाव'

पासवान हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता : बीजेपी
दूसरी तरफ, प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि पासवान हमारी पार्टी के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं. उन्होंने अपनी व्यक्तिगत क्षमता में कुछ कहा होगा. यह पार्टी का आधिकारिक रुख नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने हाल के दिनों में एक से अधिक टीवी साक्षात्कारों में कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में राजग का चेहरा होंगे.

क्या कहा था संजय पासवान ने?
संजय पासवान ने बुधवार को कहा था, 'नीतीश कुमार का चेहरा अब पुराना हो गया है. बिहार के लोग अब थके नीतीश कुमार की जगह भाजपा का मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं. हम अपने दम पर राज्य में सरकार बनाने की स्थिति में हैं, पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी जो भी निर्णय लेंगे, हम उसका पालन करेंगे.'

Intro:Body:

sanjay paswan


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.