ETV Bharat / city

ललन सिंह का केंद्र सरकार पर हमला, बोले- 2021 में 84% परिवारों की आय गिरी, लेकिन अरबपतियों की संख्या बढ़ी - ईटीवी न्यूज

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकरा पर तंज (Lalan Singh Target Central Government) कसते हुए कहा कि देश के 84% परिवारों की आय 2021 में गिरी है लेकिन अरबपतियों की संख्या बढ़ी है. 23 करोड़ लोग प्रतिदिन 375 रुपए से कम कमा रहे हैं.

जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह
author img

By

Published : Oct 4, 2022, 11:08 PM IST

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी के ताजा आंकड़े मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता के आरोपों को प्रमाणित कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में जहां भारत में 84 प्रतिशत परिवारों की आय में गिरावट दर्ज की गयी, वहीं भारतीय अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गयी. कुछ औद्योगिक घरानों को मिले राजकीय संरक्षण से यह सम्भव हो पाया है.

ये भी पढ़ें- JP जयंती के बहाने बिहार में गरमायी सियासत, अमित शाह के कार्यक्रम से बढ़ी JDU की बेचैनी

ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : ललन सिंह ने कहा कि 2014 में बेरोजगारी दर 5.4 प्रतिशत थी जो मोदी सरकार के 8 वर्षों में बढ़कर 6.3 प्रतिशत हो गयी. वहीं, महंगाई दर 2014 में 6.67 प्रतिशत थी जो अब 7 प्रतिशत हो गयी है. देश में 4 करोड़ युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भले ही पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक होने के लिए अपनी पीठ स्वयं थपथपा ले लेकिन उसे गरीबी रेखा से नीचे 20 करोड़ लोगों की चिंता भी करनी होगी.

'इससे भी जयादा त्रासद यह तथ्य है कि 23 करोड़ लोग प्रतिदिन 375 रुपए से कम कमा रहे हैं. आज 10 फीसदी लोगों के पास देश की 45 प्रतिशत सम्पत्ति है जबकि आधी आबादी के पास देश की कुल आय में मात्र 13 प्रतिशत का हिस्सा है.' - ललन सिंह, राष्टीय अध्यक्ष, जेडीयू

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महंगाई एवं बेरोजगारी के ताजा आंकड़े मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की विफलता के आरोपों को प्रमाणित कर रही है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में जहां भारत में 84 प्रतिशत परिवारों की आय में गिरावट दर्ज की गयी, वहीं भारतीय अरबपतियों की संख्या 102 से बढ़कर 142 हो गयी. कुछ औद्योगिक घरानों को मिले राजकीय संरक्षण से यह सम्भव हो पाया है.

ये भी पढ़ें- JP जयंती के बहाने बिहार में गरमायी सियासत, अमित शाह के कार्यक्रम से बढ़ी JDU की बेचैनी

ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला : ललन सिंह ने कहा कि 2014 में बेरोजगारी दर 5.4 प्रतिशत थी जो मोदी सरकार के 8 वर्षों में बढ़कर 6.3 प्रतिशत हो गयी. वहीं, महंगाई दर 2014 में 6.67 प्रतिशत थी जो अब 7 प्रतिशत हो गयी है. देश में 4 करोड़ युवा बेरोजगार हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भले ही पांच बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में एक होने के लिए अपनी पीठ स्वयं थपथपा ले लेकिन उसे गरीबी रेखा से नीचे 20 करोड़ लोगों की चिंता भी करनी होगी.

'इससे भी जयादा त्रासद यह तथ्य है कि 23 करोड़ लोग प्रतिदिन 375 रुपए से कम कमा रहे हैं. आज 10 फीसदी लोगों के पास देश की 45 प्रतिशत सम्पत्ति है जबकि आधी आबादी के पास देश की कुल आय में मात्र 13 प्रतिशत का हिस्सा है.' - ललन सिंह, राष्टीय अध्यक्ष, जेडीयू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.